महज 3 महीने में आपको मालामाल कर सकती है कद्दू की खेती,जानिए कद्दू की खेती करने का सही तरीका
कद्दू की खेती लगभग सभी गांव में की जाती है और लोगों को कद्दू की खेती करना पसंद है क्योंकि कद्दू महज 3 महीने में ऊपर जाने वाला सब्जी है और इसकी खेती करने से कम समय में लोग अमीर बन सकते हैं.
आपको बता दें कि कद्दू की खेती करने से आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं और सबसे बड़ी बात है कि इसकी खेती करने के लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि आप छोटे से जगह में भी इसकी खेती कर सकते हैं.
महज 3 महीने में आपको मालामाल कर सकती है कद्दू की खेती,जानिए कद्दू की खेती करने का सही तरीका
Also Read:बहुत कम समय में आपको करोड़पति बना देगी ईसबगोल की खेती, जानिए ईसबगोल की खेती करने का तरीका
ये हैं कद्दू की उन्नत किस्में
कददू की खेती से अच्छी आमदनी कमाने के लिये जरूरी है कि इसकी उन्नत किस्मों (Advanced Varieties of Pumpkin) से खेती की जाये. बात करें इसकी सबसे खास बीजों की किस्म के बारे में तो पूसा विशवास, पूसा विकास, कल्यानपुर पम्पकिन-1, नरेन्द्र अमृत, अर्का सुर्यामुखी, अर्का चन्दन, अम्बली, सीएस 14, सीओ 1 और 2, पूसा हाईब्रिड 1 और कासी हरित कददू आदि किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है.
महज 3 महीने में आपको मालामाल कर सकती है कद्दू की खेती,जानिए कद्दू की खेती करने का सही तरीका
इन देसी किस्मों के अलावा पैटीपान, ग्रीन हब्बर्ड, गोल्डन हब्बर्ड, गोल्डन कस्टर्ड, और यलो स्टेट नेक जैसी विदेशी किस्मों छोटे और सीमांत किसानों के लिये फायदमंद साबित हो सकती हैं.
इन राज्यों में होती है खेती
वैसे तो उत्तर से लेकर दक्षिण तक कई राज्यों के किसान कद्दू की खेती रहे हैं, लेकिन तमिलनाडु, कर्नाटक, असम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश को इसके बड़े उत्पादक के तौर पर जानते हैं.
इस समय करें कद्दू की खेती
खेती का सही समय कद्दू की खेती के लिये गर्म-शुष्क जलवायु बेहतर रहती है, इसलिये खरीफ सीजन में इसकी बुवाई करने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा कद्दू की बढ़वार के लिये पाला रहित समय भी बढिया रहता है, जिसमें बिना कीट-रोग की समस्या के अच्छा उत्पादन ले सकते हैं.