12/23/2024

घर पर बनाये बिल्कुल होटल जैसे स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर राजमा पनीर,जानें आसान रेसिपी

घर पर बनाये बिल्कुल होटल जैसे स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर राजमा पनीर

घर पर बनाये बिल्कुल होटल जैसे स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर राजमा पनीर

घर पर बनाये बिल्कुल होटल जैसे स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर राजमा पनीर आपकी जानकारी के लिए बता दे की पनीर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है,वहीं राजमा में भी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।ऐसे में इन दोनों के कॉम्बिनेशन से तैयार सब्जी स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर होती है।और बता दे की पंजाब, दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में राजमा पनीर की सब्जी को काफी पसंद किया जाता है।आप भी अगर डिनर में राजमा पनीर ट्राई कर सकती है।आइये जानते है इसे बनाने की आसान रेसेपी।

घर पर बनाये बिल्कुल होटल जैसे स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर राजमा पनीर,जानें आसान रेसिपी

पंजाबी स्टाइल राजमा मसाला |Punjabi style Rajma masala recipe in Hindi |  Rajma Chawal recipe - YouTube

आवश्यक सामग्री

राजमा – 1 कप
पनीर – 200 ग्राम
प्याज पेस्ट – 1/3 कप
टमाटर पेस्ट – 1/2 कप
लाल मिर्च पाउडर – 2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 2 टी स्पून
हल्दी – 1 टी स्पून
जीरा – 1 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
किचन किंग मसाला – 1/2 टी स्पून
तेजपत्ता – 2
दालचीनी – 1 इंच टुकड़ा
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टेबलस्पून
तेल – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

यह भी पढ़े अंजीर को पानी के साथ डाइट में करें शामिल,सेहत को मिलेंगे अनगिनत फायदे

राजमा पनीर बनाने की विधि

घर पर बनाये बिल्कुल होटल जैसे स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर राजमा पनीर,जानें आसान रेसिपी

पंजाबी स्टाइल राजमा, 57% OFF

राजमा पनीर बनाने के लिए सबसे पहले राजमा को साफ कर रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख देंना है।जब राजमा अच्छी तरह से फूल जाएं तो उन्हें प्रेशर कुकर में डालें और 2 कप पानी मिला दें।फिर इसमें थोड़ा सा नमक डालकर कुकर का ढक्कन लगा दें और 4-5 सीटी आने दें इसके बाद गैस बंद कर दें।अब पनीर लें और उसे चौकोर टुकड़ों में काटकर एक बाउल में रख दें।एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें और उसमें पनीर के टुकड़े डालकर उन्हें लाइट गोल्डन होने तक फ्राई कर दे।इसके बाद तेल से निकालकर अलग रख दें.अब कड़ाही में बचे तेल में थोड़ा सा तेल और डालकर उसमें जीरा,दालचीनी और तेजपत्ता डालकर भून ले।अब जीरा तड़कने लगे तो इसमें प्याज का पेस्ट डालकर लाइट ब्राउन होने तक भून ले।

इसके बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और मिश्रण को पकने दें।कुछ देर तक भूनने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी डालकर अच्छे से मिलाएं और लगभग एक मिनट तक भूनने के बाद इसमें टमाटर का पेस्ट डाल दें।फिर इस मिश्रण को तब तक भूनना है जब तक की ग्रेवी तेल ना छोड़ने लग जाये।अब कुकर में से उबले राजमा निकालें और ग्रेवी में डालकर मिक्स कर दे।अब इसमें जरूरत के हिसाब से पानी और नमक मिलाकर ग्रेवी में उबाल आने दें।जब एक उबाल आ जाए तो इसमें फ्राइड पनीर, गरम मसाला और किचन किंग मसाला डालकर करछी से मिला दे।अब कड़ाही को ढककर सब्जी को 8-10 मिनट तक पकने दीजिये।इसके बाद गैस बंद कर दें।इस तरह राजमा पनीर बनकर तैयार है।फिर इस पर कटी हरी धनिया पत्ती की गार्निश करें और राइस, रोटी के साथ सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *