12/23/2024

चटपटा खाना पसंद करते है तो जरूर बनाए,ये फेमस टमाटर चाट,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

चटपटा खाना पसंद करते है तो जरूर बनाए,ये फेमस टमाटर चाट

चटपटा खाना पसंद करते है तो जरूर बनाए,ये फेमस टमाटर चाट

चटपटा खाना पसंद करते है तो जरूर बनाए,ये फेमस टमाटर चाट,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी क्या आपको भी चाट खाना बहुत पसंद है।और शाम के नाश्ते में अलग-अलग तरह की चाट बनाकर खाना पसंद करते हैं तो इस बार घर पर ट्राई करें बनारस की मशहूर टमाटर चाट। इस चटपटी टमाटर की चाट को खाने के बाद आपको घर बैठे ही बनारस के घाटों की याद आने लग जाएगी। तो चलिए आपको बातते हैं इसकी आसान रेसिपी के बारे में।

चटपटा खाना पसंद करते है तो जरूर बनाए,ये फेमस टमाटर चाट,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

Street Food Chaat recipe: Street Food: know how to make popular Banarasi Tamatar  Chaat recipe at home in hindi - चाट के शौकीन लोगों को बेहद पसंद आएगी बनारस  की फेमस टमाटर

आवश्यक सामग्री

4-5 कटे हुए टमाटर
1/2 कप उबला हुआ सफेद मटर
एक उबला हुआ आलू
एक कटी हुई प्याज
एक चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक
तीन से चार बारीक कटी हुई हरी मिर्च
बारीक कटा हुआ हरा धनिया
एक चम्मच नींबू का रस
एक चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1/2 चम्मच काला नमक
एक चम्मच जीरा पाउडर
1/2 चम्मच गरम मसाला
एक चम्मच (स्वादानुसार) इमली की चटनी
1/2चम्मच (स्वादानुसार) धनिया चटनी
नमक स्वादानुसार
4 चम्मच तेल या देसी घी

यह भी पढ़े Sauth Indian kangan design:हाथों की खुबसुरती को बढ़ा देंगे ये साउथ इंडियन कंगन के,लेटेस्ट डिज़ाइन

टमाटर चाट बनाने की आसान विधि

चटपटा खाना पसंद करते है तो जरूर बनाए,ये फेमस टमाटर चाट,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

tomato chaat recipe made with tomatoes tangy spices and lemon juice famous  in banaras pur – News18 हिंदी

इसे बनाने के लिए सबसे पहले कड़ाही में तीन बड़े चम्मच तेल डालकर गर्म कर ले।फिर इसमे अदरक, हरी मिर्च और प्याज डालकर प्याज को गुलाबी होने तक भुनें. अब इसमे टमाटर और 1/2 छोटा चम्मच नमक मिलाकर पांच मिनट तक धीमी आंच पर पका ले।अब इसमें गरम मसाला, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर डालकर इसे चलाते हुए दो से तीन मिनट तक मध्यम आंच पर भून ले।उसके बाद इसमें आलू मिलाएं और दो मिनट तक भुनें. इसके बाद इसमें उबला मटर, आधा कप पानी मिलाएं और इसे धीमी आंच पर दो मिनट तक पका ले।इसके बाद इसमें हरी चटनी, खट्टी मीठी चटनी, हरा धनिया और स्वादानुसार काला नमक डालें और फिर गैस बंद कर दें।अब तैयार सामग्री को कुल्हड़ में या प्लेट में डालें फिर उसके ऊपर बारीक कटा हुआ प्याज, मिर्च और हरा धनिया डालकर गरमागरम परोसें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *