November 16, 2024

Skin Care TIPS चेहरे पर इस तरह लगाएं आलू,मिलेगा जबरदस्त ग्लो,ये समस्याएं भी होंगी दूर

Skin Care TIPS: मानसून के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है। क्योंकि इन दिनों स्किन मुंहासों से परेशान रहती है। चेहरे पर दाने और अधिक पसीना आने से ग्लो खो जाता है।

आलू के फायदे

Health benefits of potatoes - Issue Alert TV

इस मौसम में तमाम लोगों को स्किन में इचिंग की परेशानी भी देखने को मिलती है। यही वजह है कि बारिश में स्किन का अधिक ख्याल रखना जरूरी होता है।अगर आप भी स्किन संबंधी समस्याओं से परेशान हैं अपने स्किन केयर रूटीन में पपीता और आलू को शामिल करें, ये आपको एक चमकदार चेहरा दिला सकते हैं।

यह भी पढ़े Shahi Tukada Recipe मीठे के हैं शौकीन तो ब्रेड से बनाएं रबड़ी शाही टुकड़ा,जानें इसे बनाने की आसान विधि

ग्लोइंग स्किन कैसे पाएं

हम आपके लिए 3 ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जो चेहरे की रंगत बदल सकते हैं। इनके इस्तेमाल से आपको एक ग्लोइंग स्किन मिल सकती है। साथ ही कई स्किन संबधी समस्याओं से राहत भी मिल सकती है। नीचे जानिए इनके बारे में
चेहरे को ग्लोइंग बनाने वाले घरेलू उपाय

चेहरे पर पका हुआ पपीता लगाने के फायदे

आलू के फायदे - aloo ke fayde - aalu ke fayde - Potato Benefits - YouTube

सबसे पहले पहले थोड़ा सा पका हुआ पपीता लेना है।इसके बाद उसे अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें।फिर आप इसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी मिक्स कर लें।इसके बाद तैयार हुए पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।अब 20 मिनट हो जाने पर आप चेहरा धो लें।ये फेस पैक स्किन का रंग निखार सकता है।चेहरे पर एलोवेरा और बादाम लगाने के फायदे

चेहरे पर एलोवेरा और बादाम लगाने के फायदे

आप सबसे पहले आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल लें।इसमें 5 बूंद बादाम का तेल मिक्स कर लेना है।अब इस मिक्स को अपने चेहरे पर लगाना है।फिर हल्के हाथों से तक मसाज करें।दिन में दो बार आप मसाज कर सकते हैं।15 दिनों के अंदर त्वचा में फर्क दिखने लगेगा।इससे आपका चेहरा बेदाग और ग्लोइंग बनता है।

चेहरे पर आलू लगाने के फायदे

आलू के फायदे और नुकसान - Potato Benefits and Side effects in Hindi

आप सबसे पहले आलू को कद्दूकस कर लें।अब कसे हुए आलू को थोड़ा-सा निचोड़ लेना है।इस रस कटोरी में निकालकर अपने पास रखना है।फिर आलू को स्किन पर हल्के हाथों से रगड़ना है।जब आलू रूखा फील होने लगे तो इसे कटोरी में रखे रस में डुबोएं।इसके बाद इसे फिर से त्वचा पर रगड़ें।दिन में दो बार 10-10 मिनट के लिए ऐसा करें।10 दिन के अंदर आपका चेहरा बेदाग नजर आने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *