12/23/2024

Cheese Chili Vada Pao Recipe बारिश के मौसम में एंजॉय करें स्वादिष्ट और मसालेदार चीज चिली वड़ा पाव बनाकर,जानें रेसिपी

maxresdefault - 2023-07-18T165046.698

Spicy Food:आज हम आपके लिए चीज चिली वड़ा पाव बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत टेस्टी और स्पाइसी होता है। इसको ढेर सारे मसाले, लहसुन की चटनी और हरी मिर्च की मदद से बनाया जाता है।

चीज चिली वड़ा पाव रेसिपी

महाराष्ट्र जाएं तो ये पकवान एक बार जरूर ट्राई करें | Popular Maharashtrian  Dishes, Maharshtrian Cuisine

वड़ा पाव एक बहुत ही लोकप्रिय महाराष्ट्रीय आहार है जिसको लोग खाने के दीवाने रहते हैं। लेकिन आमतौर पर आपको हर जगह आलू का वड़ा खूब देखने को मिल जाता है। लेकिन क्या कभी आपने चीज चिली वड़ा पाव का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए चीज चिली वड़ा पाव बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।

ये स्वाद में बहुत टेस्टी और स्पाइसी होता है। इसको ढेर सारे मसाले, लहसुन की चटनी और हरी मिर्च की मदद से बनाया जाता है। इसको बनाना भी बहुत आसान होता है। इसको आप स्नैक, लंच या डिनर में भी झटपट बनाकर खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं चीज चिली वड़ा पाव बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़े Makhana Khichdi Recipe उपवास के दौरान भरपूर एनर्जी के लिए खाएं पौष्टिक मखाना खिचड़ी,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

चीज चिली वड़ा पाव बनाने की सामग्री

Tea Break Recipes in Hindi how to make Cheese Chili Vada Pao Recipe -  Cheese Chili Vada Pao Recipe : चाय का मजा डबल करने के लिए बनाएं चीज चिली  वड़ा पाव

वनस्पति तेल 2 बड़े चम्मच
करी पत्ते 6
सरसों का पाउडर 3/4 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर 1 छोटा चम्मच
चीनी 3/4 चम्मच
नीबू का रस 1 बड़ा चम्मच
चने का आटा 1/2 कप
लहसुन पाउडर 1 छोटा चम्मच
लो फैट मोज़ेरेला चीज़ 1/4 कप कद्दूकस किया हुआ
नमक आवश्यकता अनुसार
आलू 2 मध्यम साइज
राई 1/2 छोटा चम्मच
लहसुन 1 छोटा चम्मच कीमा बनाया हुआ
लाल मिर्च पाउडर 1 छोटा चम्मच
हरी मिर्च 1/4 कटी हुई
हल्दी 1/2 छोटा चम्मच पिसी हुई
बेकिंग सोडा 1 चुटकी
प्याज 1 मुट्ठी कटा
इमली की चटनी 1 बड़ा चम्मच
हरा धनिया 1 कप कटा
बन्स 2

चीज चिली वड़ा पाव बनाने की रेसिपी

चाय का मजा डबल करने के लिए बनाएं चीज चिली वड़ा पाव - आशा खबर

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले आलू को उबाल कर अच्छी तरह से मैश कर लें।इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें।फिर आप इसमें करी पत्ते, राई, लहसुन, नमक और हरी मिर्च डालकर भून लें।इसके बाद आप इसमें मैश किए हुए आलू और सरसों का पाउडर लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालें।इसके साथ ही आप इसमें नींबू का रस, बेसन और चीनी डालकर अच्छे से मिला दें।फिर आप गैस को बंद करके इस मिक्चर को अलग रख दें।इसके बाद आप मिक्चर जार में हरा धनिया, हरी मिर्च डालें और पका मिश्रण डालें।

फिर आप इसको अच्छी तरह से पीसकर अलग रख लें।इसके बाद आप एक बाउल में बेसन, हल्दी पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक डाल दें।फिर आप इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर घोल बना लें।इसके बाद आप आखिर में इसमें तेल की कुछ बूंदें डालकर मिला लें।फिर आप एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम कर लें।इसके बाद आप आलू का मिक्चर लेकर बेसन के घोल में डुबो लें।फिर आप इन वड़ों को डीप फ्राई करके एक प्लेट में निकाल लें।इसके बाद आप वड़ा पाव बन को स्लाइस करके इमली की चटनी और लहसुन पाउडर डाल दें।फिर आप इस पर हरी मिर्च वड़ा रखकर कद्दूकस किया हुआ पनीर छिड़क दें।अब आपका टेस्टी पनीर चिली वड़ा पाव बनकर तैयार हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *