12/23/2024

Malti Devi Daughter: Anupama में नजर आई मालती देवी की असली बेटी, आपको पता है कौन है वो?

Malti Devi Daughter: Anupama

anupamaa_madhv

Malti Devi Daughter: अनुपमा में एक्ट्रेस अपरा मेहता मालती देवी का रोल निभा रही हैं. मालती देवी का रोल शो में बेहद अहम हैं. अनुपमा संग मालती देवी की लड़ाई को काफी हाइप मिल रहा है.

Anupama में नजर आई मालती देवी की असली बेटी, आपको पता है कौन है वो?

Malti Devi Daughter: अनुपमा टीवी का बेहद पॉपुलर शो है. शो में हर एक कैरेक्टर की अपनी अहमियत है. शो में कुछ समय पहले ही मालती देवी के किरदार की एंट्री हुई. ये कैरेक्टर एक्ट्रेस अपरा मेहता निभा रही हैं, जो कि डांसर हैं और अनुपमा की गुरुमां है. हालांकि, इन दिनों गुरुमां और अनुपमा के बीच में अनबन दिखाई जा रही है. अपरा मेहता को शो में बेहद पसंद किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं शो में एक्ट्रेस की रियल लाइफ बेटी खुशहाली जरीवाला भी नजर आई हैं. 

शो में नजर आई अपरा मेहता की रियल लाइफ बेटी

दरअसल, खुशहाली ने शो में मालती देवी के जवानी के दिनों का किरदार निभाया है. बीते दिनों जब मालती देवी अपने पुराने दिनों को याद करती हैं तो उस वक्त खुशहाली को दिखाया गया था. खुशहाली इस रोल में एकदम परफेक्ट नजर आईं. वो बिल्कुल अपनी मां अपरा की तरह ही लग रही थीं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इस बारे में बात करते हुए अपरा ने कहा, ‘मुझे इस बारे में पता नहीं था और ये बिल्कुल सरप्राइज था, जब खुशहाली ने बताया कि उसे अनुपमा के प्रोडेक्शन हाउस की तरफ से कॉल आया है. शुरू में हमें पता नहीं था कि ये क्या रोल है. लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वो मालती देवी के यंगर वर्जन को प्ले करने वाली है. मैं बहुत खुश हुई. खुशहाली जब 15 साल की थी तब से उसने मेरे साथ थिएटर किया है. वो मेरे और मेरे पति का अच्छा मिक्स है. उसकी आखें मेरी तरह हैं.’

खुशहाली  ने अपना टीवी डेब्यू वागले की दुनिया से किया था. उन्होंने आतिश कपाड़िया और जेडी मजीठिया के प्रोडेक्शन हाउस में भी काम किया है. 

यह भी पढ़े : Maruti की यह 4 गाड़ियां है सुपरहिट,मिडिल क्लास से लेकर एलीट इन्हें लेने के लिए भर रहे आहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *