July 27, 2024

Aloo uttapam recipe घर पर बनाए बारिश के मौसम में गरमा-गरम आलू उत्तपम,जानें आसान रेसिपी

Aloo Uttapam Recipe आज हम आपको आलू उत्तपम की बेहद आसान-सी रेसिपी बताने जा रहे हैं,चलिए जान लेते हैं आलू उत्तपम की विधि

यह भी पढ़े Makhmali Paneer Special घर पर बनाए कुछ लाजवाब पनीर मखमली,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

आलू उत्तपम जानें रेसिपी

instant healthy breakfast recipes: know how to make instant suji uttapam  recipe in hindi step by step - Breakfast Recipe: झटपट 10 मिनट में बनकर हो  जाता है तैयार सूजी उत्तपम, नोट

यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगते है बारिश के मौसम में अगर कुछ बढ़िया खाने को मिल जाए तो बारिश का मजा ही दोगुना बढ़ जाता है। इसके लिए आलू का उत्तपम एक शानदार ऑप्शन है। हालांकि सभी इसे अलग-अलग तरीके से बनाते हैं।ये साउथ इंडियन डिश बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी को बेहद पसंद भी आती है और जो एक बार आलू का उत्तपम खाता है, वो बार-बार इसे खाने की डिमांड करता है। इसलिए आज हम आपको आलू उत्तपम की बेहद आसान-सी रेसिपी बताने जा रहे हैं,

बनाने के लिए जरुरी सामग्री

Uttapam Recipe: साउथ इंडियन खाने की हैं शौकीन, तो मिनटों में बनाइये ये  टेस्‍टी उत्तपम , How to make rava uttapam recipe at home in hindi

चावल- 1 कप
आलू- 2 उबले हुए
प्याज- 1
गाजर- 1( टुकड़ों में कटी हुई)
पत्ता गोभी- 1 कप (टुकड़ों में कटी हुई)
शिमला मिर्च- 1 (टुकड़ों में कटी हुई)
हरी मिर्च- 2 (टुकड़ों में कटी हुई)
अदरक- 2 टेबल स्पून
लाल मिर्च पाउडर- 1 टीस्पून
काली मिर्च- 1 टीस्पून
नमक- स्वादानुसार

Aloo Uttapam बनाने की आसानी की रेसिपी

आलू उत्तपम रेसिपी - आशा खबर

आलू उत्तपम बनाने के लिए आपको सबसे पहले चावल लेना है।इसके बाद इन्हें कम से कम पांच घंटे के लिए भिगोकर रख दें।अब आलू को अच्छे से धो लें और फिर इन्हें उबलने के लिए रख दें।इसके बाद अदरक और हरी मिर्च को बारिक पीस लें।अब भीगे हुए चावल, उबले हुए आलू, पानी, अदरक और हरी मिर्च को एक ब्लेंडर में डालकर पीसें।

फिर इसका एक स्मूद बैटर बनाएं।इसके बाद जब बैटर तैयार हो जाए तो इसे एक बड़े बाउल में निकाल लें।फिर कटी हुई पत्ता गोभी, गाजर,शिमला मिर्च और प्याज को इसमें डालें।इसके बाद इसमें चिली फ्लेक्स, नमक और काली मिर्च डालें और अच्छे से मिला लें।इसका बाद गैस पर तवा रखें और बैटर तवे पर डालें।इसके बाद इसे अच्छे से सेंक लें और इस तरह से सारे उत्तपम बना लें।अब चटनी के साथ इसे सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *