Amla Lunji Recipe मौसमी बीमारियों से बचे रहने के लिए डाइट में शामिल करें टेस्टी आंवला लौंजी,जानें रेसिपी
Cooking Tips: आज हम आपके लिए आंवला लौंजी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती है। इसके सेवन से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है जिससे आप पेट से जुड़ी हर समस्या से बचे रहते हैं।
आंवला लौंजी रेसिपी
आंवला एक हेल्दी सुपरफूड है जिसको आयुर्वेद में एक औषधीय जड़ी-बूटी के समान माना गया है। इसके सेवन से आपके डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर का स्तर कंट्रोल में बना रहता है। साथ ही इसके सेवन से आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है जिससे आप कई मौसमी बीमारियों से बचे रहते हैं।
ऐसे में में आंवले को लोग अपनी डाइट में आंवला की चटनी, मुरब्बा, जूस या अचार आदि के तौर पर शामिल करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने आंवले की लौंजी का स्वाद चखा है अगर नहीं तो आज हम आपके लिए आंवला लौंजी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसके सेवन से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है जिससे आप पेट से जुड़ी हर समस्या से बचे रहते हैं। इसलिए ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती है। इसको आप लंच में झटपट बनाकर खा सकते हैं,
आंवला लौंजी बनाने की सामग्री
आंवला 250 ग्राम
सरसों का तेल 2 चम्मच
मेथी दाना 1 छोटी स्पून
सौंफ 1 छोटी स्पून
हींग 1 पिंच
अदरक 1 बड़ी स्पून कसा हुआ
हल्दी पाउडर 1 छोटी स्पून
धनिया पाउडर 1 छोटी स्पून
सौंफ पाउडर 3 छोटी स्पून
जीरा पाउडर ½ छोटी स्पून
लाल मिर्च पाउडर 1 छोटी स्पून
गरम मसाला ½ छोटी स्पून
नमक 1 छोटी स्पून
काला नमक ¾ छोटी स्पून
गुड़ 150 ग्राम
आंवला लौंजी बनाने की रेसिपी
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में 2 कप पानी डालें और उबाल लें।फिर आप इसमें आवंला डालें और मुलायम और गलने तक ढककर रख दें।
इसके बाद आप आंवले को पानी से निकालकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।फिर आप इसकी कलियों को अलग-अलग कर लें।इसके बाद आप एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें।फिर आप इसमें साबुत सौंफ और मेथी दाना डालकर भून लें।इसके बाद आप इसमें हींग, अदरक और आंवला डाल दें