September 8, 2024

एप्पल से बनाए टेस्टी और स्वादिष्ट खीर,बहुत ही कम समय में जानें इसे बनाने की आसान,रेसिपी

एप्पल से बनाए टेस्टी और स्वादिष्ट खीर

एप्पल से बनाए टेस्टी और स्वादिष्ट खीर

एप्पल से बनाए टेस्टी और स्वादिष्ट खीर,बहुत ही कम समय में जानें इसे बनाने की आसान,देखे बनाने की विधि आज हम आपके लिए फालाहार में आलू की खीर बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।ये बेहद स्वादिष्ट और लजीज होती है इसको आप व्रत के दौरान झटपट बनाकर खा सकते हैं आज हम आपके लिए फलहार में लेकर आये है एप्पल की खीर बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। एप्पल एक फाइबर की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है इसलिए इसके सेवन से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे आप व्रत के दौरान पूरे दिन एनर्जी से भरे रहते हैं। जिससे की आपको व्रत में पूरा दिन एनर्जी मिलतइ रहे और आपको खाने में भी अच्छी लगे और तंदरुस्ती भी भरपूर रहे।

एप्पल से बनाए टेस्टी और स्वादिष्ट खीर,बहुत ही कम समय में जानें इसे बनाने की आसान,रेसिपी

आवश्यक सामग्री

1 लीटर फुल क्रीम दूध
2 एप्पल
बारीक कटे हुए 1 चम्मच पिस्ता
1/2 चम्मच इलायची पाउडर
1/2 कप चीनी (आवश्यकतानुसार )
10 काजू
1 बड़ा चम्मच घी
10-12 किशमिश
7-8 बादाम

यह भी पढ़े घर पर बनाए बिलकुल होटल जैसी स्वादिष्ट काजू पनीर,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

एप्पल की खीर बनाने की विधि

एप्पल से बनाए टेस्टी और स्वादिष्ट खीर,बहुत ही कम समय में जानें इसे बनाने की आसान,रेसिपी

आइये जानते है खीर बनाने का तरीका की खीर कैसे बनाते है सबसे पहले खीर बनाने के लिए एक बर्तन में दूध डालें।फिर आप इसको गाढ़ा होने तक अच्छी तरह से उबाल लें।इसके बाद आप एप्पल को भी अच्छी तरह से उबाल कर छील लें।फिर आप इन एप्पल को कद्दूकस की मदद से अच्छी तरह से मैश कर लें।इसके बाद आप गाढ़े पके दूध में चीनी डालें और मिलाकर थोड़ी देर पकाएं।

फिर आप इसमें इलायची, मैश एप्पल और ड्राई फ्रूट्स डालें और मिला दें।इसके बाद आप इसको लगभग 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं और गैस बंद कर दें।अब आपकी स्वादिष्ट एप्पल की खीर बनकर तैयार हो चुकी है।फिर आप इसको ड्राय फ्रूट्स से गार्निश करके दाल दे।यह रेसेपी व्रत में बहुत ही लाजवाब फलहार है यह आपका पेट भरने के साथ साथ आपको एनर्जी भी देता है।जिससे की आप पूरा दिन अच्छे से फूल एनर्जी में रहो और तदरूस्त रहो एक बार हमारे बताये हुए विधि से यह रेसिपी जरूर ट्राई करे यह रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *