12/21/2024

अरुणाचल प्रदेश में हुई गोपनीय G-20 बैठक में चीन नहीं हुआ शामिल,जाने क्या है वजह

अरुणाचल प्रदेश में हुई गोपनीय G-20 बैठक में चीन नहीं हुआ शामिल,जाने क्या है वजह

अरुणाचल प्रदेश में हुई गोपनीय G-20 बैठक में चीन नहीं हुआ शामिल,जाने क्या है वजह,चीन ने सोमवार को उस खबर पर रियेक्ट करने से इंकार कर दिया AP में आयोजित हुई ‘गोपनीय’ जी20 बैठक (G20 Meet) में भाग नहीं लिया. चीन, अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) पर अपना दावा जताता रहा है. हालांकि, भारत ने चीन के दावे को सिरे से खारिज किया है और कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है!

अरुणाचल प्रदेश में हुई गोपनीय G-20 बैठक में चीन नहीं हुआ शामिल,जाने क्या है वजह

Read Also: नाईट पार्टी हो या दिन की पार्टी बेहद ट्रेंडिंग में चल रहे है ये stylish pattern design के ब्लाउस,देखे

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में रविवार को हुई बैठक में चीन के शामिल नहीं होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ‘‘आप जो कह रहे हैं, मैं उससे अवगत नहीं हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस संबंध में अपने सहयोगियों से जानकारी एकत्र करनी होगी.’’

इस सवाल और इस पर दिए गए जवाब का उल्लेख चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर डाली गई प्रेसवार्ता की प्रतिलिपि में नहीं किया गया है. अरुणाचल प्रदेश का यह कार्यक्रम भारत के 50 से अधिक प्रमुख शहरों में निर्धारित 200 बैठकों का हिस्सा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि ईटानगर में जी20 बैठक का विषय ‘रिसर्च, इनोवेशन इनिशिएटिव, गैदरिंग’ था और इसे राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित किया गया था.

अरुणाचल प्रदेश में हुई गोपनीय G-20 बैठक में चीन नहीं हुआ शामिल,जाने क्या है वजह

इस महीने की शुरुआत में चीन (China) के विदेश मंत्री किन गैंग ने जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत का दौरा किया था. पिछले साल G20 की अध्यक्षता संभालने के बाद, भारत ने कहा कि वह G20 को देश के सभी कोनों में ले जाएगा. संयुक्त राष्ट्र की राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि बैठकें सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में होंगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *