Audi Q8 e-tron लग्जरी कार इंडिया में लॉन्च,फीचर्स है बेहद ही जबरदस्त सिंगल चार्ज पर 600 Km की ड्राइविंग रेंज
इस लग्जरी कार में 170 kW की क्षमता है। 10.1-इंच की स्क्रीन और वर्चुअल कॉकपिट है। कार में 16-स्पीकर, एयरबैग है।
यह भी पढ़े आईफोन यूजर्स को Apple दे रहा 5000 रुपये, जानें किन लोगों को मिल सकता है इसका बेनिफिट्स
Audi Q8 e-tron इंडिया में लॉन्च हुई
Audi Q8 e-tron: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लग्जरी गाड़ियां हाई डिमांड पर रहती हैं। इसी कड़ी में Audi ने अपनी शानदार Q8 का e-tron (इलेक्ट्रिक) वर्जन भारत में लॉन्च किया है। जानकारी के अनुसार इसका Audi Q8 50 e-tron 1.13 करोड़ रुपये एक्स शोरूम और Audi Q8 55 Sportback e-tron 1.30 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।
5 लाख रुपये टोकन अमाउंट में बुकिंग
Audi Q8 e-tron एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 600 Km तक चलेगी। जानकारी के अनुसार कार 9 कलर ऑप्शन में मिलेंगे। फिलहाल इसके SUV और Sportback दो वेरिएंट ही मिलेंगे। लोग कंपनी की आधिकारिक साइट या फिर डीलरशिप पर जाकर 5 लाख रुपये टोकन अमाउंट देकर इसी बुकिंग करवा सकते हैं।
अट्रैक्टिव हैंडलैंप् और 2D लोगो
यह शानदार लग्जरी कार DC फास्ट चार्जर से महज 31 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। कंपनी ने अपनी इस कार की ग्रिल ब्लैक कलर में दी है। इसमें अट्रैक्टिव हैंडलैंप और 2D लोगो दिया गया है। Audi Q8 e-tron में 20-इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसे डैशिंग लुक्स देते हैं।
दो बैटरी पैक का ऑप्शन
Audi Q8 e-tron में कंपनी ने 95 kWh और 114 kWh दो बैटरी पैक दिए हैं। 95 kWh की बैटरी 340 bhp की पावर और 664 Nm का टॉर्क देती है। वहीं, 114 kWh की बैटरी 408 bhp की पावर देती है।
यह भी पढ़े Nokia 1100 5G Phone Price लंबे समय के बाद Nokia ने निकाल दुनिया का Full HD Camera phone बेस्ट फीचर्स
Audi Q8 e-tron में 360-डिग्री कैमरा
इस लग्जरी कार में 170 kW की क्षमता है। 10.1-इंच की स्क्रीन और वर्चुअल कॉकपिट है। कार में 16-स्पीकर, एयरबैग, आरामदायक सस्पेंशन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। Audi Q8 e-tron में 360-डिग्री कैमरा और क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर है।