September 8, 2024

Beetroot Lip Balm: चुकंदर से बना लिपबाम आपके होठों को बनायेंगा नैचरली गुलाबी और स्मूद 

Beetroot Lip Balm: चुकंदर से बना लिपबाम आपके होठों को बनायेंगा नैचरली गुलाबी और स्मूद 

Beetroot Lip Balm: चुकंदर से बना लिपबाम आपके होठों को बनायेंगा नैचरली गुलाबी और स्मूद 

Beetroot Lip Balm: सर्दियों में लिप्स काफी ड्राई हो जाते हैं। कुछ लोग फटे होठों की समस्या से परेशान रहते हैं। हालांकि मार्केट में कई तरह की लिप बाम और लिपस्टिक मिलती हैं।

Beetroot Lip Balm: चुकंदर से बना लिपबाम आपके होठों को बनायेंगा नैचरली गुलाबी और स्मूद 

यह भी पढ़े :- Amla Benifit For Hair : बालों को लम्बा घना और काला करना चाहते तो आंवले का युस करें इस तरह

जिससे लिप्स को सॉफ्ट और ग्लॉसी बनाया जा सकता है, लेकिन इन प्रोडक्ट्स के कई साइडइफैक्ट भी होते हैं। कई बार खराब प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से होंठ काले पड़ जाते हैं। ऐसे में आप घर पर बने DIY लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे बनाये चुकंदर से लिपबाम ?

चुकुन्दर से लिपबाम बनाने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत होगी। जिसमें नारियल तेल, वैसलीन और चुकंदर शामिल है। यह तीनों ही चीजें लिप्स के लिए फायदेमंद होती हैं।सबसे पहले 1 कटोरी में 3 चममच चुकंदर का रस निकाल लें। अब इसमें 1 चम्मच वैसलीन को पिघलाकर मिक्स कर दें। 

Beetroot Lip Balm: चुकंदर से बना लिपबाम आपके होठों को बनायेंगा नैचरली गुलाबी और स्मूद 

यह भी पढ़े :- Hair Care : समय से पहले हुए सफ़ेद बालों को करे नैचरली काला इन आसान से उपायों से जानिए

इसमें विटामिन ई का एक कैप्सूल काटकर उसका तेल डाल दें। आप इसमें थोड़ा नारियल का तेल भी मिला सकते हैं। इन सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें और रख दें।इसे किसी कंटेनर में या वैसलीन के छोटे डब्बे में रख दें। अब मिक्स को 1-2 घंटे फ्रिज में ही ठंडा होने दें। तैयार है चुकंदर से बनी DIY लिप बाम जिससे आपके लिप्स एकदम गुलाबी हो जाएंगे।

ऐसे में तीनों का मिश्रण बनाकर लगाने से होंठ और ज्यादा खूबसूरत हो जाते हैं। कई बार लिप्स पर डेड स्किन, काला पड़ जाना, स्किन फट जाने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। चुकंदर से बना लिपबाम इन सारी समस्याओं को दूर कर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *