Bhopal News: बिजली कनेक्शन की जल्द होगी टेंशन ख़त्म भोपाल की गलियों में नवीकरणीय ऊर्जा से फैलेगा प्रकाश
Bhopal News: बिजली कनेक्शन की जल्द होगी टेंशन ख़त्म भोपाल की गलियों में नवीकरणीय ऊर्जा से फैलेगा प्रकाश, भोपाल में जल्द बिजली प्रॉब्लम्स से मिलेगी राहत महगाई के चलते परेशान भोपाल के रहने वाले लोग भी नगर निगम भी बिजली की इतनी महगाई से कैसे होगा क्या अब बढ़ेंगे ही बिजली दाम या कम होने की सम्भावना जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ!
बिजली कनेक्शन की जल्द होगी टेंशन ख़त्म
Bhopal News: बिजली कनेक्शन की जल्द होगी टेंशन ख़त्म भोपाल की गलियों में नवीकरणीय ऊर्जा से फैलेगा प्रकाश
नगर निगम द्वारा काम करने हेतु प्रमुख उपबंध
Bhopal News नगर निगम के अपर आयुक्त चंद्र प्रताप गोहल ने बताया कि प्रथम चरण में 20 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का काम शुरु हो गया है। इसमें 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 28 करोड़ रुपये नगर निगम को देना होगा, जबकि बाकी रकम ठेकेदार लगाएगा। इसके बदले निगम को ठेकेदार आगामी 25 वर्षों तक 3.14 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली देगा। वहीं दूसरे चरण में 15 मेगावाट के पवन ऊर्जा संयंत्र प्लांट के लिए टेंडर जारी हो गया। इसकी लागत भी 90 करोड़ रुपये होगी। इसमें 30 करोड़ रुपये नगर निगम, जबकि बची हुई राशि ठेकेदार मिलाएगा। इस परियोजना में भी नगर निगम को 25 वर्षों तक 4.24 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिलेगी। तीसरे चरण में नीमच में 20 मेगावाट का एक अन्य सोलर संयंत्र लगाया जाएगा। इसका टेंडर हाल में ही जारी किया गया है। इसमें तीन कंपनियों की हिस्सेदारी है। इसकी लागत भी 90 करोड़ रुपये होगी। इसमें भी निगम को केवल 28 करोड़ रुपये देने होंगे। दोनों ही सोलर संयंत्र नीमच में 80 हेक्टेयर जमीन पर लगाए जाएंगे। जबकि विंड एनर्जी प्लांट के लगाने के लिए ठेकेदार स्वंत्रत है।
भोपाल की गलियों में नवीकरणीय ऊर्जा से फैलेगा प्रकाश
आने वाले तीन सालो में होगा पैसा वसूल
Bhopal News वर्तमान में निगम 5.96 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदता है। जबकि सोलर प्लांट से 3.14 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिलेगी। ऐसे में प्रति यूनिट 2.82 रुपये की बचत होगी। 40 मेगावाट का सोलर संयंत्र लगने से नगर निगम को हर वर्ष 6 करोड़ 20 लाख यूनिट मिलेगी। जिससे हर वर्ष निगम को 17.50 करोड़ रुपये की बचत होगी। जबकि दोनो सोलर प्लांट को लगाने में निगम के 56 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यानि कि तीन वर्ष में ही निगम के लगाए गए रुपये वसूल हो जाएंगे। जबकि ठेकेदार आगामी 25 वर्षों तक रियायती दरों पर बिजली देगा। इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी उसी की रहेगी। वहीं 15 मेगावाट विंड एनर्जी प्लांट से अलग बिजली मिलेगी।
बहुत ही महगी लगेगी सोलर पेनल
5 करोड़ से भी ज्यादा के लगेंगे सोलर पेनल
भोपाल न्यूज़ इधर निगम कार्यालयों और भवनों की छत पर एक मेगावाट का सोलर पैनल लगाया जा रहा है। इससे प्रतिदिन निगम को चार हजार यूनिट बिजली मिलेगी। इसके संचालन और मरम्मत का काम 15 वर्षेां तक निजी कंपनी संभालेगी। रुफ टाप सोलर पैनल लगने के बाद निजी कंपनी तीन रुपये 36 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली देगी। इससे निगम को प्रति यूनिट दो रुपये 60 पैसे की बचत होगी। इसमें तीन करोड़ रुपये संबंधित ठेका कंपनी और दो करोड़ रुपये नगर निगम को देना होगा।