01/05/2025

Big Boss 17 : बिग बॉस के विजेता कौन बने और कितनी राशि मिली बिग बॉस विजेता को जानिए सब कुछ

Big Boss 17 : बिग बॉस के विजेता कौन बने और कितनी राशि मिली बिग बॉस विजेता को जानिए सब कुछ

Big Boss 17 : बिग बॉस के विजेता कौन बने और कितनी राशि मिली बिग बॉस विजेता को जानिए सब कुछ

Big Boss 17 : बिग बॉस 17 को उसका विजेता मिल गया है।  मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उनके साथ मुकाबले में अभिषेक कुमार थे, लेकिन कम वोटिंग के चलते वह फर्स्ट रनर अप बनकर रह गए। मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के घर में काफी चर्चा में रहे। उनकी कई कंटेस्टेंट्स के साथ दोस्ती और झगड़ा देखने को मिला शो के अंदर मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही।

Big Boss : बिग बॉस के विजेता कौन बने और कितनी राशि मिली बिग बॉस विजेता को जानिए सब कुछ

इसे भी पढ़े : सिद्धार्थ ने मनाया अपना जन्मदिन इस अंदाज में, वायरल हुई तस्वीरें

बिग बॉस में पांच फाइनलिस्ट- मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्रारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी के बीच के मुकाबला था। शो से सबसे पहले अरुण माशेट्टी को बाहर किया गया। उनके बाद अंकिता लोखंडे की छुट्टी हुई। फिर प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा की भी शो से विदाई हो गई। इसके बाद अभिषेक कुमार और मुनव्वर के बीच कड़ा मुकाबला था, जिसमें मुनव्वर ने बाजी जीत ली है।

क्या राशि मिली बिग बॉस विजेता को : 

मुनव्वर फ़ारूक़ी रिएलिटी शो बिग बॉस 17 के विजेता बन गए हैं। रविवार देर रात सस्पेंस ख़त्म करते हुए शो के होस्ट सलमान ख़ान ने मुनव्वर को विजेता घोषित किया।

Big Boss : बिग बॉस के विजेता कौन बने और कितनी राशि मिली बिग बॉस विजेता को जानिए सब कुछ

इसे भी पढ़े : Pran Pratisthan : अयोध्या में आलिया भट्ट ने पहनी खास सारी जिसमे छपी थी पूरी रामायण की कथा जानिए

शो जीतने पर मुनव्वर फ़ारूक़ी को एक गाड़ी, 50 लाख रुपये और एक ट्रॉफी मिली है। कॉमेडियन, सिंगर, लेखक मुनव्वर के लिए 28 जनवरी इसलिए भी ख़ास है, क्योंकि इस दिन उनका जन्मदिन होता है। मुनव्वर फ़ारूक़ी तीन महीने से ज़्यादा वक़्त तक बिग बॉस में रहे। शो में दूसरे नंबर पर अभिषेक कुमार रहे। आपको बता दें कि बिग बॉस शो से पहले मुनव्वर ने लॉकअप शो की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। अब ये उनकी दूसरी बड़ी जीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *