September 13, 2024

बिजली कट जाए तो नो-टेंशन, घंटो चकाचौंध रोशनी देगा यह बल्ब, जानिए यह बल्ब हर घर में होना जरूरी क्यों है

बिजली कट जाए तो नो-टेंशन, घंटो चकाचौंध रोशनी देगा यह बल्ब, जानिए यह बल्ब हर घर में होना जरूरी क्यों है,बिजली के कटने की समस्या आज भी देखी जाती है। वहीं गर्मियों में बिजली कटौती बढ़ जाती है। बिजली कटने के बाद जो सामान्य बल्ब होते हैं, वह बंद हो जाते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसे बल्ब के बारे में जानेंगे जो बिजली कटने के बाद भी घंटे तक आपको रोशनी देगा और इसके लिए आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है। आप इस बल्ब का इस्तेमाल इस तरह करेंगे जैसे कि एक सामान्य बल्ब का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, हम रिचार्जेबल एलइडी बल्ब की बात कर रहे हैं। आइये इस बल्ब के बारे में जानते हैं।

बिजली कट जाए तो नो-टेंशन, घंटो चकाचौंध रोशनी देगा यह बल्ब, जानिए यह बल्ब हर घर में होना जरूरी क्यों है

बिजली कट जाए तो नो-टेंशन, घंटो चकाचौंध रोशनी देगा यह बल्ब, जानिए यह बल्ब हर घर में होना जरूरी क्यों है

Rechargeable LED

रिचार्जेबल LED बल्ब एक खास प्रकार के बल्ब होते हैं। इन बल्बों के भीतर बैटरी लगाई जाती है। जब बल्ब चालू होते हैं तो इसकी बैटरी भी चार्ज होने लगती है। यानी कि आपको इसके लिए कुछ नहीं करना है। वही जब बिजली गुल हो जाती है तो यह बल्ब जलने लगते हैं और अपनी बैटरी से प्रकाश देते हैं। इसीलिए हम कह रहे थे कि यह बल्ब सभी घरों में होने चाहिए। आइये जानते हैं यह बल्ब कितने देर तक बिना बिजली के चल सकता है।

बिना बिजली के कितने देर जलेगा ?

रिचार्जेबल एलइडी उन क्षेत्रों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है, जहां पर बिजली की कटौती ज्यादा होती है। अब इसमें लगी बैटरी को चार्ज करने के समय की बात की जाए तो इसमें 8 से 10 घंटे का समय लग जाता है और वही बिजली कटने के बाद यह बल्ब करीब 4 घंटे तक आपको रोशनी देते रहेंगे। इसमे 12 वाट का इनवर्टर एमरजैंसी एलइडी बल्ब है। इस बल्ब में पावरफुल लिथियम आयन बैट्री मिलती है। अगर आपको यह बल्ब पसंद है तो आप इसे ऑनलाइन या आसपास की दुकानों से भी खरीद सकते हैं। इसमें ग्राहकों को 6 महीने की वारंटी दी जाती है। इस तरह यह बड़े काम का और अच्छी क्वालिटी वाला रिचार्जेबल एलइडी बल्ब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *