July 27, 2024

Blanket Clean Hack : सर्दियों में भारी कम्बल को बिना पानी के साफ करने का तरीका और बिना धुप के कैसे सुखाये

Blanket Clean Hack : सर्दियों में भारी कम्बल को बिना पानी के साफ करने का तरीका और बिना धुप के कैसे सुखाये

Blanket Clean Hack : सर्दियों में भारी कम्बल को बिना पानी के साफ करने का तरीका और बिना धुप के कैसे सुखाये

Blanket Clean Hack : सर्दियों के मौसम में कपड़ों को सुखाना बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि, सर्दियों में धूप कई दिनों तक नहीं निकलती है। ऐसे में कपड़ों को पंखों और वॉशिंग मशीन के सहारे सुखाना पड़ता है।

Blanket Clean Hack : सर्दियों में भारी कम्बल को बिना पानी के साफ करने का तरीका और बिना धुप के कैसे सुखाये

इसे भी पढ़े :- सर्दियों के मौसम में डाइट को लौंग में करें शामिल,मिलेंगे जबरदस्त फायदे

कपड़े तो जैसे तैसे सुखा लिए जाते हैं, लेकिन भारी कंबल या रजाई गंदे हो जाएं तो क्या करें। इसके लिए हम आपको यहां पर ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से कंबल को बिना पानी से धोए साफ कर सकती हैं, आइए जानते हैं। 

सर्दियों में कैसे साफ करें कंबल

  1. बेकिंग सोडा – पहला तरीका है आप कंबल को फर्श पर फैला दें अच्छे से, फिर आप इस पर बेकिंग सोडा छिड़क दीजिए। आधे घंटे बाद आप ब्रश की मदद से कंबल और रजाई को झाड़कर साफ कर दीजिए।  ऐसा करने से इनमें मौजूद बैक्टीरिया साफ हो जाएंगे। 

Blanket Clean Hack : सर्दियों में भारी कम्बल को बिना पानी के साफ करने का तरीका और बिना धुप के कैसे सुखाये

इसे भी पढ़े :- Trending Gk: विश्व में ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अभी तक नहीं पड़ी बारिश की एक भी बूंद, क्या आपको पता है इस…

    2. गुलाब जल और विनेगर – दूसरा तरीका है जब कंबल और रजाई से बदबू आना शुरू हा जाए, तो एक बोतल में गुलाब जल और विनेगर मिक्स करके कंबल पर छिड़क दीजिए. कुछ देर आप कंबल को फैला कर हवा में रखा दीजिए। इससे बदबू गायब हो जाएगी। 

    3. विनेगर, बेकिंग सोडा और पानी – तीसरा आसान तरीका है एक बर्तन में विनेगर, बेकिंग सोडा और पानी का सॉल्‍यूशन तैयार कर लीजिए और उसे कंबल पर छिड़क दीजिए. अब किसी कैसरॉल के ढक्‍कन या लीड को तौलिए से लपेट लीजिए, फिर इसकी मदद से कंबल को अच्‍छी तरह रगड़कर पोछिए, फिर हवा में फैला दीजिए. इससे कंबल साफ हो जाएगा और बदबू भी नहीं आएगी। इस तरह से आपका भारी कंबल साफ हो जाएँगा और इससे बदबू भी नहीं आएँगी। 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *