Friday, September 29, 2023
HometrendingCement Sariya Price Today : सीमेंट सरिया ने गरमाया घर बनाने वालो...

Cement Sariya Price Today : सीमेंट सरिया ने गरमाया घर बनाने वालो का माहौल सस्ते कर दिए सभी भाव

Cement Sariya Price Today: सीमेंट सरिया ने गरमाया घर बनाने वालो का माहौल सस्ते कर दिए सभी भाव अगर आप इस समय घर या किसी भी तरह का निर्माण कार्य करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सभी को बता दें कि सरिया-सीमेंट के रेट में काफी गिरावट देखने को मिल रही है, जून माह में सरिया व सीमेंट के दामों में गिरावट आई है, हालांकि, सीमेंट के दाम में ज्यादा कमी नहीं आई, लेकिन सरिया के दामों में करीब 450 रुपए प्रति क्वेन्टल की कमी दर्ज की गई है, देखिये आज के सरिया-सीमेंट का रेट-

देश के प्रमुख शहरों में सरिया की रेट लिस्ट-

जनवरी माह में सरिया 6600 के करीब था, जिसके बाद कीमतों में लगातार गिरावट आई और जून की शुरुआत में सरिया के भाव 6150 रुपये यानी करीब 450 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आई है |’

शहर के नामदाम
दिल्ली53,300-51,400 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र)55,100-52,800 रुपये/टन
गोवा53,500-51,300 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी)52,200-49,500 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र)51,900-47,800 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना)52,000-50,500 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात)54,500-52,500 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश)54,200-52,800 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान)53,100-50,000 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु)54,500-52,200 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश)55,200-53,000 रुपये/टन

कीमतें गिरीं और मांग बढ़ी-

जनवरी माह में सीमेंट का एक बोरा 425 रुपए तक बिका और अब सीमेंट की कीमत भी 25 रुपए प्रति बोरी घट गई है। अप्रैल के महीने के बाद निर्माण कार्य जोर पकड़ता है और सीमेंट की मांग में भारी इजाफा होता है, हालांकि ऐसा हर साल होता है लेकिन इस बार मांग भी अधिक है। वहीं, टाटा स्टील जैसे उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है। हालांकि उनकी बालू हमेशा सामान्य बालू से 200 से 300 रुपये अधिक होती है, इसी अनुपात में टाटा स्टील के भाव में भी 300 रुपये प्रति क्विंटल की कमी की गयी है |

सीमेंट का ब्राण्ड अनुसार रेट-

अल्ट्राटेक सीमेंट330 रूपये प्रति बोरी
अम्बूजा सीेमेंट330 रूपये प्रति बोरी
एसीसी सीमेंट375 रूपये प्रति बोरी
बिरला सीमेंट375 रूपये प्रति बोरी
जे.के. सीमेंट390 रूपये प्रति बोरी
डालमिया सीमेंट410 रूपये प्रति बोरी
जेपी सीमेंट390 रूपये प्रति बोरी
श्री सीमेंट350 रूपये प्रति बोरी
प्रिया सीमेंट330 रूपये प्रति बोरी

Cement Sariya Price Today : सीमेंट सरिया ने गरमाया घर बनाने वालो का माहौल सस्ते कर दिए सभी भाव

वहीं, टाटा स्टील जैसे उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है। हालांकि उनकी बालू हमेशा सामान्य बालू से 200 से 300 रुपये अधिक होती है, इसी अनुपात में टाटा स्टील के भाव में भी 300 रुपये प्रति क्विंटल की कमी की गयी है |

यह भी पढ़े: बंदर का वीडियो : चश्मा चोर बंदर से महिला ने भी झटके में चुरा लिया चशमा वीडियो देख महिला की खूब हुई तारीफ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments