12/23/2024

चटपटा खाना पसंद है तो बनाये लाल मिर्च का तीखा मसालेदार अचार,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

चटपटा खाना पसंद है तो बनाये लाल मिर्च का तीखा मसालेदार अचार

चटपटा खाना पसंद है तो बनाये लाल मिर्च का तीखा मसालेदार अचार

चटपटा खाना पसंद है तो बनाये लाल मिर्च का तीखा मसालेदार अचार,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी आपकी जानकारी के लिए बता दे की लाल मिर्च का अचार खाने का स्वाद बढ़ा देता है.कई लोगों के लाल मिर्च का नाम सुनते ही पसीने छूटने लगते हैं,वहीं कई लोगों को स्पाइसी खाना काफी पसंद होता है.ऐसे लोगों के लिए लाल मिर्च का अचार एक परफेक्ट ऑप्शन होता है।यदि आप भी लाल मिर्च का अचार खाना पसंद करते हैं तो इसे घर में आसानी से बनाकर स्टोर कर सकते हैं।आइये जानते है इसे बनाने की आसान रेसेपी।

चटपटा खाना पसंद है तो बनाये लाल मिर्च का तीखा मसालेदार अचार,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

Note this tasty stuffed red chilli pickle recipe - घर पर बनाएं लाल मिर्च का  भरवां अचार | HealthShots Hindi

आवश्यक सामग्री

लालमिर्च 1 किलो
राई 100 ग्राम
सौंफ 100 ग्राम
मेथी 50 ग्राम
हल्दी 20 ग्राम
अमचूर पाउडर 2 चम्मच
लालमिर्च पाउडर 2 चम्मच
हींग 1/2 चम्मच
कलोंजी 1 चम्मच
नमक 100 ग्राम
विनेगर 2 चम्मच
तेल 250 ml

यह भी पढ़े किसानों को मालामाल बना देंगी ये सब्जी की खेती,होंगी लाखों की कमाई,जानें पुरी जानकारी

लालमिर्च का अचार बनाने की विधि

चटपटा खाना पसंद है तो बनाये लाल मिर्च का तीखा मसालेदार अचार,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

lal mirch ka achar| lal mirch ka achar recipe| लाल मिर्च का तीखा चटपटा  बनारसी अचार बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए सबसे पहले लालमिर्च को धोकर कपड़े से पोंछ लेंअब इसे लगभग दो घंटे कपड़े पर फैलाकर रखें ताकि मिर्च पर पानी पूरी तरह सूख जाए ।सूखने पर चाकू की मदद से सावधानी पूर्वक डंठल व अंदर के बीज निकाल दें या मिर्ची को बीच से कट चीरा लगाकर बीज निकाल दें ।फिर अचार का मसाला बनाने के लिए मेथी , राई व सौंफ को अलग अलग हल्का सा भून ले ताकि सारी नमी निकल जाए।अब ठंडा होने पर मेथी,राई व सौंफ को दरदरा पीस लें ।एक बड़े बर्तन में एक कटोरी तेल गरम करें। गैस बंद कर दें।इसमे हींग डाल दें और तेल थोड़ा ठंडा होने दें।जब तेल गुनगुना हो तब कलोंजी ,दरदरी पिसी हुई राई ,सौंफ व मेथी तथा नमक डाल कर मिक्स कर दें ।इसके बाद हल्दी ,

लालमिर्च और अमचूर पाउडर डालें ।पूरा ठंडा होने पर इसमे विनेगर मिक्स कर दें।यह मसाला लालमिर्च में भरने के लिए तैयार है।बीज निकली हुई गीली लालमिर्च मे यह मसाला थोड़ा दबाकर भर दें ।ये लाल मिर्च किसी चोड़े मुँह के कंटेनर में रखें ताकि इन्हे हिलाया जा सके।सावधानी के साथ लालमिर्च का अचार दिन में दो बार हिला दें । मसाला बाहर ना निकले इसका ध्यान रखें।चार पांच दिन मे अचार बनकर तैयार हो जायेगा।स्वादिष्ट लालमिर्च के अचार का आनंद उठायें।यह अचार लम्बे समय तक काम में लेने के लिए एक साफ व सूखी कांच की बरनी में ये मिर्च भरकर तेल डाल दें।इसके लिए तेल को गर्म करें फिर ठंडा करें फिर अचार में डालें। मिर्च पूरी तरह तेल में डूबी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *