12/22/2024

Child Health Tips:आपके इन आदतों का बच्चों पर पड़ सकता है बुरा असर,बच्चों के सामने कभी ना करें यह बातें

parenting-68183859

Child Health Tips:छोटे बच्चों के जिंदगी में कई बातों का असर पड़ता है और छोटे-छोटे बच्चे अक्सर हर बात को फॉलो करते हैं और बहुत ही गहराई से उसके बारे में सोचते हैं. कई बार ऐसा होता है कि घर में होने वाले कई काम ऐसे होते हैं जिनका बच्चों के दिमाग पर गहरा असर होता है और बच्चे इसके कारण डिप्रेशन में चले जाते हैं.

Child Health Tips:आपके इन आदतों का बच्चों पर पड़ सकता है बुरा असर,बच्चों के सामने कभी ना करें यह बातें

Child Health Tips:आपके इन आदतों का बच्चों पर पड़ सकता है बुरा असर,बच्चों के सामने कभी ना करें यह बातें

बच्चों के सामने भूलकर भी ना करें ये बात –

1. बच्चों के सामने ना करे लड़ाई

बच्चों के सामने मां बाप अगर लड़ाई करते हैं तो उसका बहुत ही गहरा असर बच्चों के दिमाग पर पड़ता है. ऐसे बच्चा डिप्रेशन में भी जा सकता है इसलिए बैलेंस को ख्याल रखना चाहिए कि बच्चों के सामने कभी भी लड़ाई ना करें.

Child Health Tips:आपके इन आदतों का बच्चों पर पड़ सकता है बुरा असर,बच्चों के सामने कभी ना करें यह बातें

2. बच्चों के सामने ना करें नशीली पदार्थों का सेवन-

बच्चों के सामने नशीली पदार्थों का सेवन करने से बच्चों के ऊपर इसका बहुत ही गलत असर पड़ सकता है. कई बार ऐसा होता है कि गलत चीजों को बच्चे जल्द अपनाते हैं इसलिए ध्यान रखें कि बच्चों के सामने आप नशीली पदार्थों का सेवन बिल्कुल भी ना करें.

3. बच्चों के ना करें दूसरे से कंपेयर

कई बार देखा जाता है कि लोग अपने बच्चों को कंपेयर किसी दूसरे बच्चों से करने लगते हैं जिसका बच्चों के दिमाग के ऊपर बहुत ही गलत असर पड़ता है और बच्चे इस बात से परेशान होने लगते हैं. इसलिए आप कभी भी अपने बच्चे का कंपेयर किसी दूसरे बच्चे से ना करें.

Also Read:Rewa News: दोस्तों संग पार्टी करना पड़ा महगा गवा बैठा जान नशे की हालत में 500फिट गहरी खाई में गिरने से हुई मौत

4. बच्चों के ऊपर ना बनाएं प्रेशर –

बच्चे के ऊपर किसी भी चीज का प्रेशर नहीं बनाना चाहिए क्योंकि छोटी छोटी चीजों का बच्चों के दिमाग पर काफी असर पड़ता है और इससे बच्चे हम एंट्री परेशान रहने लगता है जिसके बाद बच्चों को पढ़ने में भी मन नहीं लगता है. मां-बाप को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों को किसी भी बात करते चलना होगा नहीं तो बच्चा अपने मार्ग से भटक सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *