12/23/2024

Coconut Laddu Recipe:मीठा खाने के शौकीन है तो जरूर ट्राई करें ये रेसिपी,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

Coconut Laddu Recipe:मीठा खाने के शौकीन है तो जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

Coconut Laddu Recipe:मीठा खाने के शौकीन है तो जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

Coconut Laddu Recipe : किसी भी त्यौहार के सेलिब्रेशन के लिए आप नारियल के लड्डू बना सकते है।ये खास मौका बिना मीठे के सेलिब्रेट नहीं हो सकता है.ऐसे में इस बार आप कोकोनट लड्डू से इस त्यौहार में मिठास घोल सकते हैं.नारियल लड्डू का स्वाद काफी ज्यादा अच्छा होता है।व्रत के दौरान भी इसे खाया जा सकता है.और आप किसी त्यौहार पर भी इनको आसानी से बना सकते है।इनको बनाना बेहद आसान है।आप इन्हें कम समय में भी बना सकती है।देखते है बनाने का तरीका,

Coconut Laddu Recipe:मीठा खाने के शौकीन है तो जरूर ट्राई करें ये रेसिपी,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

10 मिनट में बनाएं हलवाई जैसे नारियल लड्डू | Nariyal Ladoo Recipe | Instant  Coconut Laddu - YouTube

आवशयक सामग्री

नारियल कद्दूकस – 2 कप
मावा (खोया) – 1 कप
चीनी बूरा – डेढ़ कप
काजू – 10-12
बादाम – 10-12
इलायची कुटी – 1 टी स्पून

यह भी पढ़े Rava Idli Recipe 2024: सुबह नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट रवा इडली,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

कोकोनट लड्डू बनाने की विधि

Coconut Laddu Recipe:मीठा खाने के शौकीन है तो जरूर ट्राई करें ये रेसिपी,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

नारियल लड्डू के 2 प्रकार | 2 Types Of Nariyal Ke Laddu - Kitchen Tadaka

दशहरा सेलिब्रेशन के लिए कोकोनट लड्डू बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले नारियल को लेकर उसे कद्दूकस कर लें. इसके बाद काजू और बादाम के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें.इसके बाद एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गर्म करनें रखें और इसमें मावा क्रम्बल कर डाल दें.अब मावा चलाते हुए भूनें.मावा तब तक भूनना है जब तक कि इसका रंग हल्का भूरा न हो जाए.इसके बाद गैस बंद कर मावा ठंडा होने दें.

जब मावा हल्का गर्म रह जाए तो इसमें चीनी का बूरा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें.इसके बाद थोड़ा सा कद्दूकस नारियल छोड़कर बाकी पूरा मावा और चीनी के मिश्रण में डाल दें.इसे भी मिश्रण के साथ अच्छी तरह से एक सार करें. इसके बाद इसमें कटे काजू,बादाम और इलायची पाउडर मिक्स करें.अब थोड़ा-थोड़ा मिश्रण हाथों में लें और उसके लड्डू बांधना शुरू करें.लड्डू बनाने के बाद उन्हें कद्दूकस नारियल में डालकर बूरा चारों ओर अच्छे से लगाएं और एक प्लेट में अलग रखते जाएं. इसकी तरह सारे मिश्रण से कोकोनट लड्डू तैयार कर लें.दशहरा सेलिब्रेशन के लिए स्वाद से भरपूर कोकोनट लड्डू तैयार हो चुके हैं.इन्हें टाइट कंटेनर में रखकर 10 दिनों तक स्टोर भी किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *