September 8, 2024

देखिए राम मंदिर के अंदर की अद्भुत तस्वीरें,अलौकिक प्रभु राम का धाम

देखिए राम मंदिर के अंदर की अद्भुत तस्वीरें

देखिए राम मंदिर के अंदर की अद्भुत तस्वीरें

देखिए राम मंदिर के अंदर की अद्भुत तस्वीरें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए हर स्तर की तैयारियां चल रही हैं।गर्भगृह से लेकर पूरे राम मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया है।यहां पर समारोह में आने वाले अतिथियों के बैठने के लिए कुर्सियों को लगाने का काम अंतिम दौर में है।रात के समय मंदिर की स्वर्णिम आभा अलग ही छटा बिखेर रही है।इसी बीच राम मंदिर के अंदर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई हैं।

देखिए राम मंदिर के अंदर की अद्भुत तस्वीरें,अलौकिक प्रभु राम का धाम

Ram Mandir: संघर्षों के महानायक प्रभु श्रीराम... सनातन और भारत के शौर्य का  विराट प्रदर्शन है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा - Ram Mandir huge display of  Sanatan and India ...

राम मंदिर के अंदर की तस्वीरें

तस्वीरों में अंदर के गेट और भव्यता दिखाई दे रही है। मंदिर के खंभे पर शानदार नक्काशी की गई है।वहीं,दीवारें मूर्तियों से सजी हैं।तस्वीरों में प्रभु राम का धाम अद्भुत-आलौकिक छटा दिखाई दे रहा है।मंदिर का वैभव देखते ही बन रहा है।राम मंदिर के लोकार्पण और रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या को 2500 क्विंटल फूलों से संवारा जा रहा है।गर्भगृह को सजाने के लिए कर्नाटक से फूल मंगाए गए हैं। इसके लिए दिल्ली व कोलकाता के साथ थाईलैंड और अर्जेंटीना से मनमोहक विदेशी फूलों की खेप मंगाई गई है।

यह भी पढ़े इस गांव में 3 दिन का अवकाश,भगवान रामलला की भक्ति में ऐसे डूबे ग्रामीण,की खाना पीना सब छोड़ा

राम नगरी को दुल्हन की तरह सजाया

राम मंदिर के रास्ते रंग-बिरंगे फूलों से सजाए जा रहे हैं।राम मंदिर का नवनिर्मित भवन और प्रवेश द्वार अलग ही छटा बिखेर रहा है।इसी के साथ राम मंदिर पर हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा शुरू कर दी गई है। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मात्र एक ही दिन शेष है।इसको लेकर रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है शनिवार को जिस तरह का दिव्य और भव्य वातावरण अयोध्या धाम में नजर आया,उसका बखान करना आसान नहीं है।

नई तस्वीरों में मंदिर के बाहर की भव्यता दिखाई दे रही है।

अयोध्या: राम मंदिर में होगी नए पुजारियों की भर्ती, ऑनलाइन कर सकते हैं  आवेदन, जानिए पूरी डिटेल - Recruitment for priest posts in Ayodhya Ram  mandir see details temple inauguration ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *