November 16, 2024

एक ही सब्जी खा कर बोर हो चुके हो तो बनाये घर पर मसालेदार पनीर भुर्जी,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

एक ही सब्जी खा कर बोर हो चुके हो तो बनाये घर पर मसालेदार पनीर भुर्जी

एक ही सब्जी खा कर बोर हो चुके हो तो बनाये घर पर मसालेदार पनीर भुर्जी

एक ही सब्जी खा कर बोर हो चुके हो तो बनाये घर पर मसालेदार पनीर भुर्जी,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी आपको भी भूख लगी है और जल्दी से खाना खाने के बारे में बारे में सोच रहे है।तो आपको बता दे की मात्र 5 मिनट में हमारे खास तरीके से बनाये घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर भुजी।जिसे खाके रोटी ज्यादा न खाने वाले भी 2 की जगह 4 रोटियां तक खा जायगे।

एक ही सब्जी खा कर बोर हो चुके हो तो बनाये घर पर मसालेदार पनीर भुर्जी,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

पनीर से इस तरह भुर्जी बनायेंगे तो बाकी सब्जी खाना तो भूल ही जायेंगे-Dhaba  Style Paneer Bhurji Recipe - YouTube

पनीर भुर्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

तेल – 1 बड़ा चम्मच
पनीर – 250 ग्राम
जीरा – 1/2 चम्मच
सौंफ – 1/4 छोटा चम्मच
हींग – 1/4 छोटा चम्मच
प्याज – 1 मध्यम
हरी मिर्च – 1-2
अदरक – 1 इंच
लहसुन – 4-5
टमाटर – 2
धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
पाव भाजी मसाला – 3/4 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच

यह भी पढ़े Honor का धांसू स्मार्टफोन,फीचर्स देख लोग दिवाने हो जाएंगे अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ,देखे कीमत

पनीर भुर्जी बनाने की आसान विधि

एक ही सब्जी खा कर बोर हो चुके हो तो बनाये घर पर मसालेदार पनीर भुर्जी,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

पनीर भुर्जी इस तरह से बनाएंगे तो 2 की जगह 4 रोटी खाएंगे | Paneer Bhurji  Recipe | Quick Paneer Recipe - YouTube

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लीजिये और बाउल में पनीर के डाल दे।और पनीर को उंगली से मसलना शुरू करे और मसलते हुए बारीक़ बारीक़ पनीर का चुरा बना ले और बाउल को एक साइड में रख दे।स्टेप 2 कड़ाही में मसालों को चलते हुए भून ले।अब एक कड़ाही लीजिये और कड़ाही को माध्यम आंच पे गैस पर रख दे और उसमे तेल डालकर गर्म कर ले।फिर जब तेल गर्म हो जाये तब गर्म तेल में जीरा,सौंफ के दाने और हींग डाल दे और जीरे को ब्राउन होने तक भून ले।

फिर उसमे बारीक़ कटा हुआ प्याज,हरी मिर्च,अदरक और लहसुन का पेस्ट डाल दे और लगातार सभी सामग्रियों को कड़ाही में चलते हुए हल्का हल्का ब्राउन होने तक भुने ले।प्याज के भुने के बाद कटा हुआ टमाटर डाल दे और नरम होने तक पक ले।टमाटर के नरम होते ही नमक,हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और पाव भाजी मसाला डाल दे।और 1 मिनट तक सभी मसालों को मिलते हुए मसालों की ख़ुशबू आने तक पक ले।फिर मसला हुआ पनीर डाल दे।और सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलते हुए,2 मिनट तक पक ले और 2 मिनट बाद गैस को बंद कर दे।इस तरह बनकर तैयार गरमा गर्म पनीर की भुर्जी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *