12/22/2024

Eye Flu एम्स के Eye Specialist ने दूर किया भ्रम, आईफ्लू वाले की आंख देखने से नहीं फैलता ये वायरस

59cb0533-193e-43e5-95ee-59e4458770f7

Eye Flu: संक्रमित व्यक्ति की आंखें देखने से आई फ्लू का खतरा रहता है? हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं। जानिए

यह भी पढ़े Home Remedies For Hair घने और सिल्की बालों के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय,कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

एम्स के Eye Specialist ने दूर किया भ्रम,

Eye Flu के मरीजों को कोविड से जोड़कर क्यों देखा जा रहा है, 5 एक्सपर्ट  डॉक्टर्स की राय - eye infection eye flu patients case on rise in delhi  experts advice ntc - AajTak

Eye Flu: इन दिनों देश में आई फ्लू कहर तेजी से बढ़ रहा है। तेजी से बढ़ते इस संक्रमण को लेकर लोग परेशान हैं और डरा हुआ महसूस कर रहे हैं। कुछ लोगों के मन में सवाल है कि क्या संक्रमित व्यक्ति की आंख देखने से आई फ्लू हो जाता है? हमने इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की है। इस सवाल पर देश के सबसे बड़े आई स्पेशलिस्ट जे एस टिटियाल ने अपनी राय दी है।देश के सबसे बड़े आई स्पेशलिस्ट जे एस टिटियाल फिलहाल एम्स के आरपी सेंटर फॉर ऑप्थेलमिक साइंसेज के प्रमुख हैं। इन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर दलाई लामा तक कई बड़ी हस्तियों की आंखों का सफल ऑपरेशन किया है।

आंखों में देखने से नहीं फैलता आई फ्लू

न्यूज 24 को दिए एक इंटरव्यू में एम्स के आरपी सेंटर फॉर ऑप्थेलमिक साइंसेज के प्रमुख डॉ. जे.एस. टिटियाल ने कहा ‘किसी भी मरीज की आंखें देखने से यह बीमारी नहीं फैलती। उन्होंने बताया कि लोगों में इसे लेकर बड़ी गलतफहमी फैली हुई है। इस संक्रमण से बचने के लिए आपको संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना चाहिए, क्योंकि यह वायरस आमतौर पर आई फ्लू सर्फेस से फैलता है।

आई फ्लू से बचने के लिए क्या करें

how to treat and prevent this common eye flu infection | Eye Flu के लक्षण  को पहचान कर तुरंत कराएं आंखों की जांच, तेजी से बढ़ रहा इस बीमारी का खतरा |

डॉ. जे.एस. टिटियाल ने बताया कि अगर आई फ्लू से संक्रमित व्यक्ति कहीं हाथ लगाए और उस जगह के संपर्क में आने वाला व्यक्ति अपनी आंखों पर हाथ लगा ले तो यह वायरस फैल सकता है। इसलिए संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें। उसकी तौलिया, बेडशीट, तकिया का यूज न करें। कपड़ों के जरिए भी आई फ्लू फैल सकता है। जितना हो सके आंखों को बार-बार चट करने से बचें।

हाथों की सफाई करना बेहद जरूरी

आई-फ्लू से बचने के लिए आप हाथों को साफ करते रहें। अपनी आंखों को गंदे हाथों से छूने से बचें। ऐसा इसलिए क्योंकि हाथों के जरिए वायरस आंखों में पहुंच सकता है।

यह भी पढ़े GSEB Class 10 Supplementary Result 2023 गुजरात 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट का रिजल्ट जारी,यहां Direct Link से करें चेक

क्या है आई फ्लू

Eye Flu In Delhi: Risk of Eye Flu increasing in Delhi, know its symptoms  and reasons for prevention | Eye Flu In Delhi: दिल्ली में बढ़ रहा Eye Flu  का खतरा, जानें

दरअसल, आई फ्लू एक तरह का आंखों का वायरस है, जिसे मेडिकल भाषा में कंजक्टिवाइटिस (conjunctivitis) कहते हैं। इससे ग्रसित होने पर इंसान की आंखें लाल हो जाती हैं। उनमें खुजली होने लगती है। इतना ही नहीं आंखों से पानी भी बहने लगता है। इस वायरस के मरीज को लाइट से दिक्कत महूसस होती है और आंखें सूज भी जाती हैं। आम तौर पर यह इंफेक्शन 1-2 हफ्ते में अपने आप ठीक हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *