घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे,स्ट्रीट स्टाइल मंचूरियन पकोड़ा,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे,स्ट्रीट स्टाइल मंचूरियन पकोड़ा

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे,स्ट्रीट स्टाइल मंचूरियन पकोड़ा

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे,स्ट्रीट स्टाइल मंचूरियन पकोड़ा,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी आपकी जानकारी के लिए बता दे की मंचूरियन का नाम सुनते ही बच्चे हों या बड़े सभी के मुंह में पानी आने लग जाता है।यही कारण है कि मंचूरियन एक फेसम स्ट्रीट फूड बन चुका है।अगर आपको भी हल्की भूख सता रही है और कुछ चटपटा खाने का मन हो रहा है आज हम आपको मंचूरियन पकोड़ा बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे आप किसी भी वक्त बनाकर खा सकते हैं।आइये जानते है मंचूरियन पकोड़ा बनाने की आसान रेसेपी के बारे में।

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे,स्ट्रीट स्टाइल मंचूरियन पकोड़ा,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

मार्केट जैसा क्रेशेपी चाईनीज मंचूरियन पकोड़ा रेसिपी-cabbage pakoda-chinese pakoda  recipe - YouTube

मंचूरियन पकोड़ा बनाने के लिए सामग्री

पत्तागोभी कटा – 1 कप
गाजर कद्दूकस – 1/2 कप
चावल का आटा – 3 टी स्पून
कॉर्न फ्लोर – 4 टी स्पून
मैदा – 1/2 कप
हरी प्याज – 1/4 कप
शिमला मिर्च – 1/4 कप
प्याज स्लाइस – 1/2 कप
हरी मिर्च कटी – 1 टी स्पून
लहसुन पेस्ट – 1 टी स्पून
सोया सॉस – 1 टी स्पून
चुकंदर – 1/4 कप
चिली सॉस – 1 टी स्पून
टमाटर केचप – 1 टी स्पून
विनेगर – 1 टी स्पून
बेकिंग सोडा – 1 चुटकी
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार

यह भी पढ़े Dulhan payal design2024:पैरों की सुंदरता को बढ़ा देंगे ये एंटिक लैटेस्ट दुल्हन की पायल डिजाईन,देखें कलेक्शन

मंचूरियन पकोड़ा बनाने की आसान विधि

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे,स्ट्रीट स्टाइल मंचूरियन पकोड़ा,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

रेस्टोरेंट स्टाइल वेज मंचूरियन बनाने की विधि | Veg Manchurian Dry |Cheese  Veg Manchurian |Chef Ashok - YouTube

इसे बनाने के लिए सबसे पहले पत्तागोभी,प्याज शिमला मिर्च,चुकंदर,गाजर,हरी प्याज को बारीक काट लें या कद्दूकस कर लेना है।फिर एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें सारी कटी सब्जियां डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेंना है।इसके बाद इसमें मैदा, चावल का आटा और कॉर्न फ्लोर डाल दें और सब्जियों के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लेंना है।उसके बाद इस मिश्रण में सोया सॉस, टमाटर सॉस, चिली सॉस, लहसुन पेस्ट, बेकिंग सोडा और स्वादानुसार नमक डाल दे।और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये।

इसके बाद तैयार मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा हाथों में लेकर उसके गोल-गोल बॉल्स बनाते जाएं और उन्हें एक प्लेट में अलग रखते जाएं।इस तरह सारे मिश्रण से मंचूरियन पकोड़ा बना तैयार कर लिजिये।फिर एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म कर ले।जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो कड़ाही की क्षमता के अनुसार मंचूरियन पकोड़ा डाल दे।और उन्हें मीडियम आंच पर फ्राई कर ले।इन्हें तब तक फ्राई करें जब तक कि मंचूरियन पकोड़ा दोनों ओर से सुनहरा न हो जाए।इन्हें सुनहरा होने में 3-4 मिनट का वक्त लग सकता है।इसी तरह सारे मंचूरियन पकोड़ा डीप फ्राई कर लेंना है।आखिर में मंचूरियन पकोड़ा टमाटर केचप या चटनी के साथ सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *