घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे टेस्टी आलू गोभी की सब्जी,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे टेस्टी आलू गोभी की सब्जी

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे टेस्टी आलू गोभी की सब्जी

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे टेस्टी आलू गोभी की सब्जी,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी एक बार इस तरह से बनाये टेस्टी आलू गोभी की सब्जी,स्वाद ऐसा की उंगलिया चाटते रह जाएंगे सब।आमतौर पर देखा जाये तो आलू-गोभी की सब्जी को पसंद करने वालों की कमी नहीं है।इस सब्जी का लाजवाब स्वाद ही है कि पार्टी या फंक्शंस में भी इस सब्जी को काफी ज्यादा देखे को मिलता है।आलू-गोभी की सब्जी ड्राई और ग्रेवी दोनों तरह की बनाई जाती है।अगर आप भी इस सब्जी को पसंद करते हैं।देखते है इसे बनाने की रेसेपी के बारे में,

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे टेस्टी आलू गोभी की सब्जी,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

Aloo Gobi Recipe Simple and Easy Aloo Gobhi for Lunch Box Cauliflower and  Potato Stir Fry Aloo Gobi: Recipe: सर्दियों में ऐसे बनाएं मसालेदार आलू गोभी  की सूखी सब्जी - India TV

आलू गोभी की सब्जी बनाने के लिए आवशयक सामग्री

आलू – 3-4
फूलगोभी कटा – 1 कप
टमाटर – 2
जीरा – 1/2 टी स्पून
हल्दी – 1/4 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
अदरक – 1/2 इंच टुकड़ा
हरा धनिया – 3 टेबलस्पून
हरी मिर्च – 2-3
हींग – आधा चुटकी
दालचीनी – 1 टुकड़ा
तेजपत्ता – 2
लौंग – 3-4
काली मिर्च – 1/2 टी स्पून
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
तेल – 3 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

यह भी पढ़े Gold Plated Bangles 2024:हाथों पर बहुत ही खुबसूरत लगेंगे ये गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स,देखें कुछ डिज़ाइन

आलू-गोभी की सब्जी बनाने की विधि

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे टेस्टी आलू गोभी की सब्जी,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

सुखी मसालेदार गोभी आलू की सब्ज़ी | SUKHI MASALEDAR GOBHI ALOO KI SABZI  RECIPE IN HINDI - YouTube

इसे बनाने के लिए सबसे पहले आलू को धोकर साफ कर लें और फिर उनके छिलके उतारकर आधा-आधा इंच के टुकड़े काट लें।इसके बाद गोभी और टमाटर के भी टुकड़े काट लें।अब मिक्सर की मदद से कटे टमाटर, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट तैयार कर लें।अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे गर्म करें. तेल गर्म होने के बाद जीरा डालकर भूनें।जब जीरा चटकने लगे तो उसमें कटे आलू,फूलगोभी, हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर सब्जी को 2 मिनट तक चलाते हुए फ्राई कर दे।
इसके बाद सब्जी को ढककर 5 मिनट तक पकने दें. इस दौरान गैस की फ्लेम धीमी कर दें।फिर बीच-बीच में सब्जी को चलाते भी रहें.सब्जी को ढककर तब तक पकाएं जब तक कि आलू और गोभी अच्छी तरह से नरम और कुरकुरे न हो जाएं।

अब इसें 15-20 मिनट का वक्त लग सकता है. बीच-बीच में सब्जी को चलाते रहना है.उसके बाद एक दूसरी कड़ाही लें और उसमें 2 टेबलस्पून डालकर गर्म करें.तेल जब गर्म हो जाए तो उसमें थोड़ा सा जीरा, तेजपत्ता, लौंग, दालचीनी,काली मिर्च सहित अन्य मसाले डालकर भून ले ,1 मिनट तक भूनने के बाद इसमें टमाटर-मिर्च-अदरक का पेस्ट डाल दें और अच्छे से मिला दें।मसाले को तब तक भूनना है जब तक कि इसमें से तेल अलग न होने लग जाए।जब मसाले से तेल अलग हो जाए तो उसमें 1/2 कप पानी (आज जितनी ग्रेवी चाहते हैं उस हिसाब से पानी मिला सकते हैं) डाल दें।जब मसाले में उबाल आने लगे तो उसमें आलू-गोभी की सब्जी डालकर मिक्स कर दें।अब सब्जी को ढककर 5 मिनट तक और पकने दें.इसके बाद हरी धनिया पत्ती डाल दें और फिर गैस बंद कर दें।इस तरह आपकी स्वादिष्ट आलू-गोभी की सब्जी बनकर तैयार है।इसे रोटी,पराठे या चावल के साथ सर्व कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *