October 4, 2024

घर पर बनाए मार्केट जैसे स्वादिष्ट पनीर टिक्का,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

घर पर बनाए मार्केट जैसे स्वादिष्ट पनीर टिक्का

घर पर बनाए मार्केट जैसे स्वादिष्ट पनीर टिक्का

घर पर बनाए मार्केट जैसे स्वादिष्ट पनीर टिक्का,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी ढाबे स्टाइल में टॉय करे बेहद स्वादिष्ट पनीर टिक्का,एक बार खायेंगे बार बार बनाएंगे,देखे आसान सी रेसिपी,आइये आज हम आपके लिए लेकर आये है बेहद ही स्वादिष्ट और लाजवाब होटल जैसी पनीर टिक्का रेसिपी पंजाबी स्वाद से भरा पनीर टिक्का स्वाद में लाजवाब होता है पनीर एक ऐसी सामग्री है जिससे आप कई तरह के व्यंजन बनाकर घरवालों से लेकर मेहमानों तक को इंप्रेस कर सकते हैं.इसे बनाना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है.अगर आप भी आप आसानी से पनीर टिक्का घर पर ही बना के खा सकते हो और रेस्टोरेंट का स्वाद घर पर ही ले सकते हो आप भी ऐसी ही स्वादिष्ट रेसिपी अपने घर पर बनाना कहते हो तो देखे आसान तरीका।

घर पर बनाए मार्केट जैसे स्वादिष्ट पनीर टिक्का,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

होटल जैसा पनीर टिक्का बनाने की सीक्रेट रेसिपी |Paneer Tikka|How to make  Paneer Tikka at home| Snacks - YouTube

पनीर टिक्का बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

पनीर के बड़े चौकोर टुकड़े 20 से 25
भुना बेसन आधा कप
अदरक लहसुन पेस्ट 1 टेबलस्पून
अजवाइन 1/4 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून
चाट मसाला 1/2 टी स्पून
तेल जरूरत के मुताबिक
नमक स्वादानुसार

यह भी पढ़े Misal Pav recipe: घर पर बनाए टेस्टी-चटपटा फेमस मिसल पाव,जाने इसे बनाने की आसान रेसिपी

पनीर टिक्का बनाने की विधि

घर पर बनाए मार्केट जैसे स्वादिष्ट पनीर टिक्का,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

पनीर टिक्का बनाने की आसान विधि - Paneer Tikka restaurant style Recipe |  Tanu's Recipe - YouTube

पनीर टिक्का बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को चौकोर टुकड़े में काट लें.इसके बाद बेसन को कड़ाही में डालकर हल्का भून लें।अब एक मिक्सिंग बाउल में भुना हुआ बेसन,अजवाइन,लाल मिर्च पाउडर,चाट मसाला डालें।इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट,दो चम्मच तेल और स्वाद अनुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें.इसके बाद इसमें दो चम्मच पानी मिलाकर इसे अच्छी तरह से पेस्ट बना लें।जब गाढ़ा मिश्रण तैयार हो जाए तो इसमें पनीर के टुकड़े डालकर उनमें तैयार पेस्ट अच्छे से लपेटकर मैरिनेट होने के लिए छोड़ दें.इस दौरान एक कड़ाही में तेल गर्म करें.जब तेल गरम हो जाए तो मैरिनेटेड पनीर के टुकड़े डालकर उन्हें डीप फ्राई करें.पनीर के टुकड़ों को पलट पलट कर गोल्डन फ्राई होने तक तलें.इसी तरह सारे मैरिनेटेड पनीर पीसेज को डीप फ्राई कर लें,इन्हें प्लेट में निकाल लें इसे हरी चटनी के साथ खुद भी खाएं और मेहमानों को भी खिलाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *