Gold Price Today 2024:जानें आज के नए अपडेट सोना चांदी खरीदने का सुनहरा मौका,सोने में गिरावट जारी
Gold Price Today 2024: जानें आज के नए अपडेट सोना चांदी खरीदने का सुनहरा मौका,सोने में गिरावट जारी अगर आप गहनों की खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो जान लें ग्लोबल मार्केट में कमजोर ट्रेंड के बीच शुक्रवार (24 मई) को सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही.दस ग्राम सोना सस्ता होकर 72,650 रुपये का हो गया है,जबकि एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं.अब यह 92,100 रुपये में बिक रही है.एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है.
Gold Price Today 2024:जानें आज के नए अपडेट सोना चांदी खरीदने का सुनहरा मौका,सोने में गिरावट जारी
सोने चांदी का भाव
शुक्रवार को सोने का भाव 900 रुपये टूटकर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.पिछले कारोबारी सत्र गुरुवार को सोना1,050 रुपये की गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.इससे पूर्व बुधवार को रुपये में 50 रुपये की मामूली गिरावट आई थी.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी
इस बीच,चांदी की कीमत 500 रुपये की गिरावट के साथ 92,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई.पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,600 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा,विदेशी बाजारों से नरमी के संकेत के बीच दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 900 रुपये की गिरावट के साथ 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही.
यह भी पढ़े Gold Earrings design 2024:मार्केट में धुम मचा रही है ये गोल्ड Earrings की डिज़ाइन,देखें कलेक्शन
विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट
Gold Price Today 2024:जानें आज के नए अपडेट सोना चांदी खरीदने का सुनहरा मौका,सोने में गिरावट जारी
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,340 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था,जो पिछले बंद भाव से 35 डॉलर कम है.चांदी भी गिरावट के साथ 30.45 डॉलर प्रति औंस पर रही.