September 19, 2024

Gold Price Today 2024:सोने चांदी में आए नए बदलाव,सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी,जानें भाव

Gold Price Today 2024:सोने चांदी में आए नए बदलाव,

Gold Price Today 2024:सोने चांदी में आए नए बदलाव,

Gold Price Today 2024: सोने चांदी में आए नए बदलाव,सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी इस साल यानी 2024 में अबतक सोने की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.इस साल सोने का दाम अबतक 7,700 रुपये चढ़ा है.दुनिया भर में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है.इसके साथ-साथ देश में भी सोने और चांदी की कीमत हर दिन नए रिकॉर्ड स्तर को छू रही है.

Gold Price Today 2024:सोने चांदी में आए नए बदलाव,सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी,जानें भाव

Gold Price Today 2024: सोना और चांदी खरीदने का बढ़िया मौका, आज गिरे दोनों  के भाव,

सोने चांदी के भाव

आज यानी 9 अप्रैल को भी सोना-चांदी महंगा हुआ है.ऐसे में सोने-चांदी की खरीद से पहले आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस भाव (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है.यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) के बारे में बताने जा रहे हैं.जिससे आपको पता लग जाएगा कि आज सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है.

देश में आज सोने-चांदी की कीमतें (Gold Silver Price )

आज यानी 9 अप्रैल को देश में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 230 रुपये यानी 0.32% बढ़कर 71,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) बढ़कर 65,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.वहीं,आज चांदी (Silver Price) भी सस्ती हो गई.आज चांदी की कीमत 0.25% यानी 200 रुपये प्रतिकिलो की तेजी के साथ 81,700 रुपये प्रतिकिलो हो गई है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक,अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज सोने का भाव 620.00 रुपये (0.88%) महंगा होकर 71,380.00 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है जबकि चांदी की कीमत 700.00 रुपये (0.850%) बढ़कर 82,590.00 हो गई है.

यह भी पढ़े Gold Necklace designs 2024:गोल्ड के यह नेकलेस आपके लुक को बहुत ही स्टाइलिश बना देंगे,देखें लेटेस्ट कलेक्शन

MCX पर क्या है सोने के रेट (Gold Rate)

Gold Price Today 2024:सोने चांदी में आए नए बदलाव,सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी,जानें भाव

Gold-Silver Price Today: 2024 में महंगा हो रहा गोल्ड और सिल्वर, चेक करें  आपके शहर में क्या है सोने-चांदी का भाव - gold silver price today Gold  silver price rise today check

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में तेजी देखी जा रही है.आज MCX पर सोना 71026.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 1:50 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना (Gold Rate) 622.00 अंक 0.88% की वृद्धि के साथ 71534.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

अगर चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 81971.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 1:50 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 749.00 रुपये यानी 0.91% बढ़कर 82624.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है.बता दें कि इस साल यानी 2024 में अबतक सोने की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इस साल सोने का दाम अबतक 7,700 रुपये चढ़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *