July 27, 2024

Gold Price Today:आज के सोने चांदी के अपडेट सोने और चांदी ने बदला अपना रूप,67000 के करीब पहुंचा गोल्‍ड

Gold Price Today:आज के सोने चांदी के अपडेट सोने और चांदी ने बदला अपना रूप

Gold Price Today:आज के सोने चांदी के अपडेट सोने और चांदी ने बदला अपना रूप

Gold Price Today:आज के सोने चांदी के अपडेट सोने और चांदी ने बदला अपना रूप,67000 के करीब पहुंचा गोल्‍ड सोने की कीमत बुधवार को नया र‍िकॉर्ड बनाने के बाद गुरुवार को फ‍िर से ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई.फेड र‍िजर्व की बैठक में ब्‍याज दर को पुराने स्‍तर पर ही कायम रखने और आने वाले समय में तीन बार कटौती करने के फैसले से बुल‍ियन मार्केट में तेजी देखी जा रही है. फेड की तरफ से जनता को आने वाले समय में राहत देने का वादा क‍िया गया है.अभी अमेर‍िका में ब्‍याज दरें 5.3 प्रत‍िशत पर कायम हैं. लंबे समय बाद ये ब्याज दर जुलाई 2023 से एक ही स्‍तर पर बनी हुई हैं.

Gold Price Today:आज के सोने चांदी के अपडेट सोने और चांदी ने बदला अपना रूप,67000 के करीब पहुंचा गोल्‍ड

सोना 538 रुपये बढ़कर 38,987 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 1080 रुपये उछली –  इंडिया टीवी

सोना एक हजार रुपये से ज्‍यादा चढ़ा

फेड की खबर का असर एमसीएक्‍स (MCX) पर ऐसा देखने को म‍िला क‍ि सोना एक हजार रुपये से ज्‍यादा चढ़ गया. इसके अलावा चांदी में करीब 3000 रुपये की तेजी देखने को म‍िली. गुरुवार सुबह (21 मार्च) सोना एक द‍िन पहले के 65750 रुपये बंद के मुकाबले 66,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद इसमें और तेजी देखी गई और यह चढ़कर 66778 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया. चांदी के रेट में भी गुरुवार को एमसीएक्स पर जबरदस्‍त तेजी देखी गई. एमसीएक्‍स पर बुधवार को बंद रेट 75313 रुपये के मुकाबले चांदी करीब 600 रुपये की तेजी के साथ 75915 रुपये पर खुली. लेक‍िन बाद में इसमें और तेजी देखी गई और 78323 रुपये के हाई लेवल तक चढ़ गई. इस तरह इंट्रा डे के दौरान इसमें 3000 रुपये की तेजी आई. बाद में चांदी को 1237 रुपये की तेजी के साथ ट्रेंड करते देखा गया. एमसीएक्स पर सोने का रेट ऑल टाइम हाई पर है.

सर्राफा बाजार में 1300 रुपये की तेजी

एमसीएक्‍स के अलावा सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है.सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में कल के बंद के मुकाबले करीब 1300 रुपये की तेजी देखी गई और 24 कैरेट वाला सोना 66998 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 1500 रुपये से चढ़कर 75448 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. 23 कैरेट वाला सोना 66700 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के लेवल पर और 22 कैरेट गोल्‍ड 61342 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया.

यह भी पढ़े युवाओं के लिए खुश खबरी,बिहार ब्लॉक बागवानी अधिकारी पदों पर बंपर भर्ती,जल्दी से करें अप्लाई

सोने का रेट ऑल टाइम हाई पर

इससे पहले सर्राफा बाजार में भी गोल्‍ड की कीमत ने बुधवार को नया र‍िकॉर्ड बनाया था और यह चढ़कर 65795 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया था. इंटरनेशनल मार्केट में भी हाज‍िर सोने का रेट 2200 डॉलर प्रत‍ि औंसर के पार चल रही है. सर्राफा बाजार के बंद होने के समय बुधवार शाम को सोने का रेट मामूली ग‍िरावट के साथ 65689 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गया था. इस 23 कैरेट वाला सोना 65426 रुपये पर और 22 कैरेट 60171 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

लगातार क्‍यों चढ़ रहा सोना-चांदी

Gold Price Today:आज के सोने चांदी के अपडेट सोने और चांदी ने बदला अपना रूप,67000 के करीब पहुंचा गोल्‍ड

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, देखें आज कितना  गिरा भाव - Gold Silver Price today in india 07 july 2021 Gold Rate silver  price latest updates gold rise in

सोने और चांदी की कीमत में तेजी का कारण फेड की मीट‍िंग में ब्‍याज दर की कटौती को लेकर जारी की गई गाइडेंस है. इस दौरान साल 2024 के अंत तक ब्याज दर में 3 बार कटौती की बात कही गई है. इसके बाद 10 साल का सरकारी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स नीचे आ गया है. दूसरी तरफ शेयर बाजार में चल रही उठा-पटक के बीच सोने की मांग बढ़ गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *