Gold Price Today news: सोने चांदी के नए अपडेट सोना हुआ सस्ता,चांदी में भी बड़ी गिरावट,देखें लेटेस्ट रेट
Gold Price Today news: सोने चांदी के नए अपडेट सोना हुआ सस्ता,चांदी में भी बड़ी गिरावट,देखें लेटेस्ट रेट रामवनमी से पहले सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है.लगातार तेजी के बाद अब सोने की कीमतों में गिरावट आई है.यूपी के वाराणसी में 15 अप्रैल (सोमवार) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 700 रुपये की कमी आई है.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 1000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है.बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
Gold Price Today news: सोने चांदी के नए अपडेट सोना हुआ सस्ता,चांदी में भी बड़ी गिरावट,देखें लेटेस्ट रेट
सोने चांदी के नए अपडेट
15 अप्रैल को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 700 रुपये लुढकर 66650 रुपये हो गई है.वहीं 14 अप्रैल को इसका भाव 67350 रुपये था. 13 अप्रैल को भी इसकी यही कीमत थी.इससे पहले 12 अप्रैल को इसका भाव 66350 रुपये था.वहीं 11 अप्रैल को इसकी कीमत 66250 रुपये थी.इससे पहले 10 अप्रैल को इसका भाव 65900 रुपये था.वहीं 9 अप्रैल को इसकी कीमत 65800 रुपये थी.इससे पहले 8 अप्रैल को इसका भाव 65500 रुपये था.
यह भी पढ़े Mangalsutra design 2024:मार्केट में आ गए यूनिक ट्रेंडी मंगलसूत्र की यह डिजाइन,देखें फोटोज
770 रुपये टूटा 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो सोमवार को इसकी कीमत 770 रुपये टूटकर 71990 रुपये हो गई है.वहीं 14 अप्रैल को इसका भाव 72710 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि अप्रैल महीने में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के बाद अब उसकी कीमत थोड़ी कम हुई है.
चांदी में 1000 रुपये की कमी
Gold Price Today news: सोने चांदी के नए अपडेट सोना हुआ सस्ता,चांदी में भी बड़ी गिरावट,देखें लेटेस्ट रेट
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें,तो सोमवार को इसकी कीमत में 1000 रुपये प्रति किलो की कमी आई है.जिसके बाद चांदी का भाव 85500 रुपये हो गया है. वहीं 14 अप्रैल को इसकी कीमत 86500 रुपये थी.13 अप्रैल को भी इसका यही भाव था. वहीं 12 अप्रैल को इसकी कीमत 85000 रुपये थी.इसके पहले 11 अप्रैल को इसका भाव 85500 रुपये था.वहीं 10 अप्रैल को इसकी कीमत 84500 रुपये थी. 9 अप्रैल को भी इसका यही भाव था.