01/09/2025

हो जाइए सावधान आपके फोन में भी हैं ये ऐप्स तो तुरंत करें डिलीट,गूगल ने इन 43 Apps को बताया खतरा

Pasar-datos-de-iPhone-a-Android-

Google Ban 43 Android Apps: गूगल ने 43 ऐप्स को लेकर चेतावनी दी गई है, जिन्हें कंपनी ने बैन करते हुए गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है।

यह भी पढ़े एक चार्ज में चलेगी पूरे दिन यह जबरदस्त Honda ZOOMER e इलेक्ट्रिक स्कूटर,हुई लांच खरीदारों की लगी लंबी कतार,जाने कीमत

आपके फोन में भी हैं ये ऐप्स तो तुरंत करें डिलीट

Uso de aplicaciones en México: casi todos los mexicanos las usan en sus  smartphones, pero solo 6% paga por ellas

Google Ban 43 Android Apps: स्मार्टफोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है। सभी लोग फीचर फोन (Feature Phone) को छोड़कर कैमरे और कई ऐप्स को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन को अपनाना पसंद करते हैं। समय के साथ-साथ स्मार्टफोन हमारे लिए सुविधाजनक होता जा रहा है। हम ऐप्स की मदद से घर बैठे कई कामों को आसानी से कर सकते है। ये ही कारण है कि हमारे फोन में ढेरों ऐप्स होते हैं, लेकिन क्या आपको जानकारी है कि फोन में मौजूद इन ऐप्स में से कोई आपके डाटा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है? या फिर फोन के लिए हानिकारक हो सकता है

स्मार्टफोन का ऐप्स

Google ya permite que las apps y los juegos para Android puedan  recompensarte por ver anuncios

जी हां,फोन में मौजूद कुछ ऐप्स आपके फोन के लिए हानिकारक हो सकते हैं। गूगल की ओर से 43 ऐप्स को लेकर चेतावनी दी गई है, जिन्हें कंपनी ने बैन करते हुए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से हटा दिया है। ये ऐप्स एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध थे, जो अगर किसी के फोन में है तो उन्हें इसे डिलीट करने के लिए कहा गया है।

25 लाख बार हुए हैं डाउनलोड

गूगल ने 43 एंड्रॉयड ऐप्स (43 Android Apps) को खतरनाक बताते हुए प्ले स्टोर से हटा दिया है। कंपनी का कहना है कि ये यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं, जिस वजह से इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। एंड्रॉइड फोन में इस ऐप को करीब 25 लाख बार डाउनलोड किया गया है।

Google Ban 43 Android Apps Banned in India

गूगल ने प्ले स्टोर से 43 ऐप्स को हटाकर बैन कर दिया है। इनमें टीवी/डीएमबी प्लेयर, समाचार, म्यूजिक डाउनलोडर समेत कैलेंडर जैसे ऐप्स मौजूद रहे हैं। ये सभी ऐप्स मीडिया स्ट्रीमिंग थे जो यूजर्स को अपना टारगेट विज्ञापन दिखाकर बैटरी की खपत करने के साथ अन्य डाटा को चुराने की कोशिश करते थे।

यह भी पढ़े ICMAI CMA Result 2023 फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे हुए जारी,इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर लें स्कोरकार्ड

फोन की स्क्रीन बंद में कर रहे थे ऐसा काम

El 89% de las apps en Android tiene acceso a información sensible

दरअसल,ये 43 एंड्रॉयड ऐप्स Google Play डेवलपर नीति का उल्लंघन कर रहे थे। कंपनी की ओर से बताया गया है कि डिवाइस की स्क्रीन बंद होने पर ऐप्स को विज्ञापन लोड करते हुए पाए गए थे, जिससे फोन की बैटरी बहुत जल्दी बंद हो रही थी। साथ ही ऐप्स अत्यधिक डेटा का इस्तेमाल करते थे। इतना ही नहीं बाहरी तरीकों से यूजर्स की पर्सनल जानकारियों को चुराने का भी काम कर रहे थे। ऐसे में बैंकिंग फ्रॉड (Banking Fraud) होने की संभावना भी बढ़ सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *