12/22/2024

Interesting Quiz: Which fish has its stomach in its head?

maxresdefault-2024-05-23T204701.574-1

Interesting Quiz: हमारे मानसिक विकास के लिए हमारा जनरल नॉलेज स्ट्रांग होना काफी जरूरी है। कई एंट्रेंस एग्जाम और जॉब इंटरव्यूज में कुछ इस तरह से प्रश्नों को डिजाइन करके पूछा जाता है जिससे हम अपना आत्मविश्वास खो देते हैं और इनका जवाब नहीं दे पाते हैं।

आज हम इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आपके लिए कुछ ऐसे खास प्रश्न लेकर आए हैं, जिनका जवाब देने में आपको काफी आनंद आने वाला है। साथ ही यदि आप अपने दोस्तों और भाई बहनों से भी इस क्विज प्रतियोगिता को सॉल्व करते हैं तो आप दोनों का ही आईक्यू लेवल तेजी से स्ट्रांग होगा और आप मुश्किल से मुश्किल सवाल का जवाब आसानी से दे पाएंगे।

Interesting Quiz

सवाल 1 – रावण का असली नाम क्या था?
जवाब 1 – रावण का असली नाम दशग्रीव था.

सवाल 2 – दिन और रात कैसे बनते हैं?
जवाब 2 – पृथ्वी हर 24 घंटे में एक बार घूमती है. दिन और रात की घटना पृथ्वी के घूमने के कारण ही होते हैं

Interesting Quiz: Which fish has its stomach in its head?

Interesting Quiz: Which fish has its stomach in its head?

सवाल 3 – ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम खा भी सकते हैं और पहन भी सकते हैं?
जवाब 3 – इसका जवाब है लौंग, क्योंकि दो तरह के लौंग होते हैं, एक खाने वाला और एक पहनने वाला.

सवाल 4 – क्या आप बता सकते हैं कि प्लास्टिक बैन करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
जवाब 4 – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लास्टिक बैन करने वाला भारत का पहला राज्य हिमाचल प्रदेश है.

सवाल 5 – बताएं आखिर दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा है?
जवाब 5 – बता दें कि दुनिया का सबसे खुशहाल देश फिनलैंड है.

सवाल 6 – आखिर वो कौन सा देश है, जहां 2 शादियां करना अनिवार्य है?
जवाब 6 – दरअसल, वो देश है आइसलैंड (Iceland), जहां 2 शादियां करना अनिवार्य है.

सवाल 7 – ऐसा कौन सा डर है जो इंसान को सुंदर बना देता है?
जवाब 7 – इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर पाउडर है.

यह भी पढ़िए: TVS Scooty Pep Plus: हवे में उड़ने वाली परियो के लिए धांसू स्कूटी TVS Scooty Pep Plus

सवाल 8 – बताएं आखिर दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है?
जवाब 8 – दरअसल, वो जगह है अंटार्टिका महासागर, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है.

सवाल 9 – कौन-सी मछली का पेट उसके सर में होता ?

जवाब 9 – कतला या भाकुर (Gibelion catla) मछली ऐसी है जिसका पेट उसके सर में होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *