October 1, 2024

जानें सुबह उठकर कितना पानी पीना चाहिए,सेहत के ल‍िए कितना सही होता है

जानें सुबह उठकर कितना पानी पीना चाहिए

जानें सुबह उठकर कितना पानी पीना चाहिए

जानें सुबह उठकर कितना पानी पीना चाहिए,सेहत के ल‍िए कितना सही होता है सुबह उठकर पानी पीना अच्छी बात है।सुबह पानी पीने से शरीर को न केवल रात के पानी की पूर्ति हो जाती है यानी शरीर हाइड्रेट हो जाता है बल्कि शरीर डिटॉक्सिफाई भी हो जाता है।साथ ही यह पेट में मौजूद एसिड को डाइलूट कर देता है जिससे दिन में खाना पचाना आसान हो जाता है।इस बात पर काफी बहस होती है कि कितना पानी पीना चाहिए।एक गिलास,दो गिलास, एक लीटर या जितना मन करे उतना

जानें सुबह उठकर कितना पानी पीना चाहिए,सेहत के ल‍िए कितना सही होता है

Women Health: सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद पानी पीने से कई समस्याओं से मिलेगी  राहत - water drink after c section delivery-mobile

जितना मन करे उतना पानी पीएं

ऐसा कोई नियम नहीं है कि सुबह उठकर एक गिलास या दो गिलास या इससे ज्यादा पानी पीया जाए।पानी पीते समय किसी दूसरे की नहीं बल्कि अपने शरीर की सुनें।पानी पीने में किसी भी तरह की जबर्दस्ती न करें और उतना ही पीएं जितना मन करे। अगर एक गिलास पानी पीने की इच्छा है तो एक गिलास ही पीएं न कि एक लीटर।

कौन सा पानी सही, गुनगुना या सादा

अब बात आती है पानी कैसा होना चाहिए? गुनगुना या सादा? गर्मी में ठंडा पानी पीने से बचें।कमरे के तापमान पर रखा पानी ही पीना चाहिए। वहीं बात अगर सर्दियों की करें तो सदियों में गुनगुना पानी पीना चाहिए।एक गिलास गुनगुने पानी में आधे नींबू का रस निचोड़कर भी पी सकते हैं।

यह भी पढ़े Dal Tadka Racipe:घर पर बनाए ढाबा स्टाइल में दाल तड़का,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

बोतल के पानी से बचें

काफी लोग रात को सोते समय कमरे में प्लास्टिक की बोतल में पानी भरकर रख लेते हैं और सुबह को उसी पानी को पीते हैं।अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इससे बचें। बेहतर होगा कि पानी मिट्टी के बर्तन में या तांबे के बर्तन में रखा हो। पानी को तांबे के बर्तन में रखने से पानी के मिनरल्स बढ़ जाते हैं जो शरीर को फायदा पहुंचाते हैं।अगर किसी को बीपी की परेशानी है तो तांबे में रखे पानी को न पीएं। इससे बीपी बढ़ता है।

पानी में ये चीजें डालकर भी पी सकते हैं

जानें सुबह उठकर कितना पानी पीना चाहिए,सेहत के ल‍िए कितना सही होता है

Ek Din Me Kitna Pani Pina Chaiye How Much Water To Drink In Morning On  Empty Stomach Subah Khali Pet Kitna Pani Pina Chaiye - सुबह उठने के बाद  खाली पेट कितना पानी पीना चाहिए, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

सर्दियों में एक गिलास पानी में एक इंच का अदरक का टुकड़ा बारीक काटकर डालें।साथ में 2-3 तुलसी के पत्ते भी डाल दें। इस पानी को दो मिनट के लिए उबालें।छानकर किसी कांच के गिलास में रख लें और जब गुनगुना रह जाए तो पी लें।अगर किसी को लीवर की परेशानी है तो वह एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पी सकता है।पूरे दिन में 2-3 लीटर से ज्यादा पानी नहीं पीना चाहिए।अगर ऐसा काम करते हैं जिसमें पसीना ज्यादा निकलता है तो दिन में 3-4 लीटर पानी पीना चाहिए।अगर किडनी की समस्या है तो ज्यादा पानी पीने से बचें।ज्यादा पानी पीने से किडनी को ज्यादा काम करना पड़ेगा जिससे किडनी पर ज्यादा असर पड़ेगा। इससे किडनी कमजोर हो सकती है।गर्मियों में फ्रिज का पानी पीने से बचें।अगर मजबूरी में पीना भी पड़े तो बहुत ज्यादा ठंडा पानी न पीएं। बेहतर होगा कि मटके का पानी पीएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *