July 27, 2024

मनुष्य का दिल 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है? जाने UPSC में पूछे जाने वाले important GK question

आज के समय में हर इंसान चाहता है कि उसको एक अच्छी सरकारी नौकरी मिले और इसके लिए सभी बच्चे दिन रात मेहनत करते रहते हैं. देश के बच्चे बड़े से बड़े कोचिंग इंस्टिट्यूट में तैयारी करते हैं ताकि उन्हें अच्छी सरकारी नौकरी मिले और इसके लिए आज कंपटीशन का दौर भी काफी बढ़ गया है.

कोई भी कंपटीशन का एग्जाम हो उसमें हर हाल में जीके का क्वेश्चन पूछा जाता है. अभी अगर कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जीके के क्वेश्चंस के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी आप कोई भी कंपटीशन का एग्जाम पास कर सकते हैं.

तो आइए जानते हैं गवर्नमेंट जॉब में पूछे जाने वाले important GK question

Also Read:Quiz:किस देश में कुंवारे रहने पर लोगों को दी जाती है कठोर सजा?जाने GK के इंर्पोटेंट क्वेश्चंस

सवाल 1 – पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में क्या पाया जाता है?

जवाब 1 – दरअसल, पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में ऑक्सीजन पाया जाता है.

सवाल 2 – शरीर के किस अंग में खून नहीं पाया जाता है?

जवाब 2 – बता दें कि कॉर्निया, जो आंखों का हिस्सा है, उसमें खून नहीं पाया जाता है.

सवाल 3 – दुनिया में सबसे ज्यादा त्योहार किस देश के लोग मनाते हैं?

जवाब 3 – पूरी दुनिया में भारत ही वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां के लोग सबसे ज्यादा त्यौहार मनाते हैं.

सवाल 4 – बताएं आखिर भारत की किस नदीं में सोना बहता है?

जवाब 4 – बता दें कि भारत की स्वर्ण रेखा नदी में सोना बहता है.

सवाल 5 – बताओ किस जीव के पैर नहीं होते हैं?

जवाब 5 – सांप वो जीव है, जिसके पैर नहीं होते हैं.

सवाल 6 – आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो नहाने के बाद भी कभी गीली नहीं होती?

जवाब 6 – दरअसल, वो चीज है परछाई, जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *