12/23/2024

सालों तक फर्जी कागजात बनाकर महिला लेती रहे विधवा पेंशन,जिंदा पति को बताया मृत,इस तरह खुली पोल

gudia-sixteen_nine

कहा जाता है एक महिला के लिए उसका पति सब कुछ होता है और महिला अपने पति के सलामती के लिए हमेशा दुआ करती रहती है. लेकिन उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको जाने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं.

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक महिला ने अपने पति को 3 सालों से मृत बताकर लगातार विधवा पेंशन उठाया और जब इस बात की जानकारी पति को हुई तो पति हैरान रह गया और उसके होश उड़ गए. पति ने जाकर अफसरों से इसकी शिकायत की जिसके बाद महिला के खिलाफ एक्शन लिया गया.

सालों तक फर्जी कागजात बनाकर महिला लेती रहे विधवा पेंशन,जिंदा पति को बताया मृत,इस तरह खुली पोल

सालों तक फर्जी कागजात बनाकर महिला लेती रहे विधवा पेंशन,जिंदा पति को बताया मृत,इस तरह खुली पोल

Also Read:MP News:ट्यूशन टीचर के टॉर्चर की वजह से 26 साल की नवविवाहिता ने किया सुसाइड,6 साल से था प्रेम-प्रसंग,जानें पूरी खबर

आपको बता दें कि यहां पर रहने वाले राम हरक की शादी हुई थी और उन्होंने अपनी पत्नी का 10 साल बाद बना कर आए लेकिन गाना के बाद जब दोनों साथ रहने लगे तब दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. दोनों का रिश्ता जब खराब होने लगा तब पत्नी अपने मायके चली गई.

सालों तक फर्जी कागजात बनाकर महिला लेती रहे विधवा पेंशन,जिंदा पति को बताया मृत,इस तरह खुली पोल

पत्नी मायके में रहने लगी और वहां उसने फर्जी दस्तावेज बनाकर 3 साल तक पति को मृत बताया और विधवा पेंशन उठाया. 1 दिन पति को इस बात की सच्चाई पता चले तो उस आदमी के होश उड़ गए और उसने तुरंत कंप्लेन कर दिया.

कंप्लेंट करने के बाद तुरंत महिला का विधवा पेंशन रोक दिया गया और अब महिला के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि महिला को जांच बैठाया गया है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर क्यों महिला ने इतना बड़ा झूठ बोला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *