Karele Ki Chutney:सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है करेले की चटनी,जानें आसान रेसिपी
Karele Ki Chutney:सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है करेले की चटनी,जानें आसान रेसिपी करेला कई घरों में खाई जाने वाली सब्जी है। भले ही ये स्वाद में थोड़ा कड़वा हो, लेकिन आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नेशियम, कॉपर और मैगनीज जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। शुगर लेवल को कंट्रोल करने से लेकर पाचन को भी दुरुस्त करने में मदद करता है।आइए ऐसे में आज हम लेकर आए हैं, आपके लिए इसकी नई रेसिपी। ये है करेले की चटनी। जी हां,इसकी सब्जी तो आपने कई बार खाई होगी, लेकिन इस बार हमारी इस रेसिपी से ट्राई करके देखिए इसकी ये टेस्टी चटनी।
Karele Ki Chutney:सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है करेले की चटनी,जानें आसान रेसिपी
सामग्री
करेला- 250 ग्राम
हरी मिर्च- 4-6
नींबू- 1
काला नमक- 1/2 टीस्पून
नमक- स्वादानुसार
यह भी पढ़े iphone को टककर देने आ गया है OnePlus का धांसू लुक का 5G Smartphone,जबरदस्त कैमरा के साथ,देखें कीमत
विधि
करेले की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले इसे अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें।अब इन इन्हें को साफ और सूती कपड़े से पोंछ लें।इसके बाद इनकी दोनों साइड के डंठल को काटकर अलग कर दें।अब एक छिलनी की मदद से करेले के ऊपर से मोटे-मोटे छिलके उतार लें।इसके बाद इन छिलकों को एक बार साफ पानी में धोकर एक बर्तन में निकाल लें।अब इन्हें नमक के पानी में करीब 15-20 मिनट तक भिगोकर रख दें।इसके बाद इन छिलकों को पानी से निकालकर मिक्सर जार में डालकर पीस लें।अब इसमें हरी मिर्ची, काला नमक और नींबू का रस भी एड करें।इसके बाद इसे मिक्सर जार की मदद से पीसकर एक बाउल में निकाल लें।बस तैयार है आपकी स्वादिष्ट करेले की चटनी।