November 22, 2024

Kia की यह धाकड़ MUV,कीमत 11 लाख से कम और 21 की माइलेज

Kia Carens में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन आते हैं। इसमें 8 मोनोटोन कलर का ऑप्शन है और 1482 cc से 1497 cc इंजन आता है।

यह भी पढ़े Independence Day 2023 प्रधानमंत्री मोदी ने 10वीं बार लाल किले से देश को किया संबोधित, जानें इनके संबोधन की कुछ बातें

Kia की यह धाकड़ MUV

Kia Carens waiting period goes up to 49 weeks price starts from 9 lakh  rupees - Kia की इस कार पर टूट पड़े ग्राहक, 49 हफ्तों तक की वेटिंग, कीमत 9  लाख

Kia Carens: बाजार में MUV cars का अलग ही क्रेज है। एमयूवी को MPV cars भी कहते हैं। यह मल्टी पर्पज व्हीकल वह होते हैं, जिनमें लोगों के बैठने और सामान रखने के लिए अधिक स्पेस होता है। इसी सेगमेंट में Kia की एक धांसू कार है Carens. इस कार की हाई माइलेज और कम कीमत इसे मार्केट में पसंदीदा एमपीवी कार बनाती है।

Kia Carens में 7 स्पीड DCT डुअल कलच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बाजार में यह शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कंपनी Kia Carens में 7 स्पीड DCT डुअल कलच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी ऑफर करती है। इसमें अलग-अलग छह ट्रिम ऑफर किए जाते हैं।

Kia Carens में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन आते हैं

Kia Carens का टॉप मॉडल 18.90 लाख रुपये एक्स शोरूम में आ रहा है। इसमें 6 और 7 सीट दोनों का विकल्प है। कार के रियर सीट पर बैठने के लिए कम्फर्टेबल स्पेस मिलता है। Kia Carens में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन आते हैं। इसमें 8 मोनोटोन कलर का ऑप्शन है और 1482 cc से 1497 cc इंजन आता है।

Kia Carens में 113.42 से 157.81 Bhp की पावर मिलती है

Kia Seltos खरीदने से पहले जानें इसकी कीमत से लेकर परफॉरमेंस तक के बारे में  - 2019 Kia Seltos First Drive Review With All Details - Amar Ujala Hindi  News Live

इस डैशिंग कार में 216 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इसमें 10.25- इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। Kia Carens में 113.42 से 157.81 Bhp की पावर मिलती है। इसके डीजल वेरिएंट में 21 kmpl और पेट्रोल वेरिएंट में 16 kmpl की माइलेज मिलती है।

डीजल इंजन में 250 Nm का टॉर्क मिलता है

इस शानदार कार में 64 एंबियंट लाइटिंग मिलती है। Kia Carens बाजार में Maruti Ertiga,Toyota Innova Hycross और Maruti XL6 जैसी गाड़ियों से कम्पीट करती है। इसमें प्रीमियम और लग्जरी प्लस वेरिएंट आते हैं। कार का पेट्रोल इंजन 144 Nm का टॉर्क देता है। वहीं डीजल इंजन में 250 Nm का टॉर्क मिलता है।

यह भी पढ़े UP BC Sakhi Bharti 2023 50 साल तक की महिलाएं कर सकती हैं इस भर्ती के लिए अप्लाई, 10वीं पास है योग्यता

सिंगल पेन सनरूफ और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

New Kia Seltos Gravity Officially Unveiled in Korea - Maxabout News

कार में एडवांस फीचर्स जैसे सिंगल पेन सनरूफ और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ईबीडी के साथ एबीएस और छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *