किडनी के लिए बहुत ही खतरनाक होता है करेले का जूस,जानें इससे होने वाले नुकसान

किडनी के लिए बहुत ही खतरनाक होता है करेले का जूस

किडनी के लिए बहुत ही खतरनाक होता है करेले का जूस

किडनी के लिए बहुत ही खतरनाक होता है करेले का जूस,जानें इससे होने वाले नुकसान सुबह पार्क में घूमने जाते हैं तो वहां बाहर या सड़क किनारे काफी लोग करेले समेत दूसरी सब्जियों का जूस बेचते हुए दिख जाते हैं। काफी लोग करेले के जूस को यह समझकर पी जाते हैं कि यह शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। यह डायबिटीज समेत कई बीमारियों को दूर करता है। हालांकि काफी एक्सपर्ट इसे सही नहीं मानते। इनका कहना है कि करेले का जूस किडनी और लिवर सहित शरीर के कई अंगों को खराब कर सकता है।

किडनी के लिए बहुत ही खतरनाक होता है करेले का जूस,जानें इससे होने वाले नुकसान

Good and bad effects of karela juice.- करेले के जूस के फायदे और नुकसान। |  HealthShots Hindi

इसलिए नुकसानदायक है करेले का जूस

एक्सपर्ट्स के अनुसार हमें उन सब्जियों का जूस पीने से बचना चाहिए जिन्हें हम कच्चा नहीं खाते हैं।जब हम करेले को कच्चा नहीं खाते हैं तो उसका जूस क्यों पिएं।करेले में लैक्टिन पाया जाता है। इससे लिवर में एंजाइम्स बढ़ने आशंका रहती है,जिससे लिवर में प्रोटीन के संचार पर असर पड़ता है।ऐसे में लिवर बीमार हो सकता है।वहीं करेले का जूस पीने से किडनी और लिवर पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है।इस कारण इन्हें अपनी क्षमता से ज्यादा काम करना पड़ता है।इस कारण ये कमजोर हो सकते हैं जिससे हमें बीमार होने में देर नहीं लगेगी।

ये नुकसान भी हैं करेले के जूस के

इसे बहुत ज्यादा मात्रा में पीने से पुरुषों के स्पर्म काउंट पर असर पड़ सकता है।
करेले का जूस पीने से पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है।इससे पेट भी खराब हो सकता है।
इसके इस्तेमाल से एनीमिया की परेशानी हो सकती है।वे लोग जिनमें खून की कमी है उन्हें करेले के जूस से बचना चाहिए।

यह भी पढ़े Gold Silver Price Today 2024:आज के सोने चांदी के नए अपडेट सोने में उछाल का दौर जारी,जानें का भाव

इस तरीके से करें इस्तेमाल

करेले को पानी में उबालकर खाने या फिर सूप के रूप में इस्तेमाल करने से ये फायदेमंद हो जाता है। करेले को फ्राई करके भी खा सकते हैं। फ्राई करने के दौरान बहुत ज्यादा तेल का इस्तेमाल न करें। वहीं आप करेले की दूसरी रेसिपी भी बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

पी सकते हैं इनका जूस

Karela Juice: 5 Health Benefits of Bitter Gourd Juice For Women by Expert |  5 health benefits of karela bitter gourd juice for women by expert |  HerZindagi

अगर आप सेहत के लिहाज से कच्ची सब्जियों का जूस पीना पसंद करते हैं तो आंवला, गाजर, चुकंदर, टमाटर आदि का जूस पी सकते हैं। हालांकि इनका इस्तेमाल सीमित मात्रा में ही करें। हर दिन 2 से 3 आंवले का जूस पी सकते हैं। वहीं आप फलों में संतरा आदि का भी जूस इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *