July 27, 2024

कुन्बी समाज का ऑनलाइन पंचम अंतरराष्ट्रीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन

कुन्बी समाज का ऑनलाइन

कुन्बी समाज का ऑनलाइन

कुनबी समाज का ऑनलाइन पंचम अंतरराष्ट्रीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन 31 मार्च 2024 को देश के प्रमुख शहरों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । परिचय सम्मेलन में वर्चुअल रूप से ५०० से अधिक समाजबंधु शामिल हुए एवं १५०से अधिक युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया ।

कुन्बी समाज का ऑनलाइन पंचम अंतरराष्ट्रीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन

परिचय सम्मेलन केन्द्रीय क्ष लोनारी  कुनबी समाज संगठन भारत एवं समग्र क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज महासभा मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में भारत देश के अनेक शहरों में एक साथ आयोजित किया।
    कार्यक्रम में समाज के गणमान्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि-माननीय डॉ. पी.आर.बोड़खे जी पूर्व विधायक मुलताई, माननीय सुखदेव पांसे जी पूर्व केबिनेट मंत्री म.प्र. शासन, माननीय चन्द्रशेखर देशमुख जी विधायक मुलताई, माननीय हेमंत विजयराव देशमुख जी पूर्व अध्यक्ष कौशल विकास बोर्ड म.प्र.(पूर्व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त म. प्र. शासन ),शामिल होकर समाज को संबोधित किया।
         सर्व प्रथम  मुख्य संयोजक एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय बी आर लोखंडे जी ने स्वागत भाषण द्वारा सभी का स्वागत किया ।
    संयोजक डॉ एस डी महाले जी द्वारा केंद्रीय क्ष लोनारी समाज संगठन की अवधारणा प्रस्तुत की गई ।
    इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ वासुदेव काले शिक्षक,डॉ कांतिकुमार धोटे निशा पांसे सत्यदेवी लोखंडे कृषणराव खासदेव ने अपने मूल्यवान विचार प्रभावी रूप से रखे।
       आयोजक  केन्द्रीय संगठन के मुख्य संयोजक  आदरणीय बी आर लोखंडे जी संयोजकगण -आदरणीय रमेश मगरदे डॉ एस डी महाले गोविन्दराव मानकर इंजीनियर अशोक महाले प्रभाकर दाते अनिल मानकर एवं केंद्रीय समाज के संयोजक एवं समग्र महासभा के अध्यक्ष आदरणीय डॉक्टर खुशराज धोटे तथा  वर वधु मंगलम के संचालक भाउराव पाटनकर ,द्वारा भी संबोधित किया गया।
   *कार्यक्रम का वर्चुअल संचालन निम्नलिखित शहरों से एक साथ अधिकांश रूप से महिला शक्ति द्वारा किया गया-
       भोपाल -विशाखा ठाकरे पायल सराटकार प्रियंका  बोडखे लक्ष्मीकान्त सराटकार 

सतीश वराठे
भिलाई- लीना वराठे ओमीता सोनारे अरूणा फाटे
डॉ विभा वाघमारे
बैतूल – मधुबाला देशमुख सिद्धलता महाले अरूणा पाटनकर रेखा बारसकर
आमला- मनीषा चढोकर रेखा धोटे
मुलताई- सपना लोखंडे ममता धोटे मीना मानकर
करूणा सोनारे अनिल मानकर
भाउराव पाटनकर
नागपुर -डॉ रचना माकोड़े
सभी समाजबंधुओं का विश्वास है कि यह परिचय सम्मेलन सर्वाधिक सफल एवं सुखद भविष्य के लिए उपयोगी सिद्ध होगा ।
परिचय सम्मेलन के फ़ोटोग्राफ़ संलग्न हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *