मध्यप्रदेश में इस दिन घोषित हुआ छुट्टी,का एलान 23 हजार ग्राम पंचायतों में मनेगा उत्सव
मध्यप्रदेश में इस दिन घोषित हुआ छुट्टी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए केवल वहीं नहीं बल्कि देश भर में उत्सव की तैयारियां चल रही हैं. 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर देश के अलग अलग राज्य सरकारों ने भी अपने राज्य में उत्सव किए जाने को लेकर फैसला किया है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने प्रदेश के गांव गांव तक आयोजन की तैयारी कर रही है.
मध्यप्रदेश में इस दिन घोषित हुआ छुट्टी,का एलान 23 हजार ग्राम पंचायतों में मनेगा उत्सव
मध्यप्रदेश में छुट्टी का एलान
जिसे लेकर जिला कलेक्टरों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं.बताया जा रहा है कि इसके लिए 22 जनवरी को सरकार अवकाश घोषित करने जा रही है.जिसके बाद स्कूल, कॉलेज और अन्य शासकीय उपक्रमों में अवकाश घोषित रहेगा.इसके लिए जीएडी ने सरकार के निर्देश के बाद फाइल मुख्य सचिव वीरा राणा को अनुमोदन के लिए भेजी है. उनकी सहमति मिलते ही आदेश जारी हो जाएंगे.
यह भी पढ़े सहायक शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्ती,जल्दी से करें पंजीकरण
लाइव समारोह दिखाने के इंतजाम
प्रदेश के सभी सरकारी भवनों पर विशेष लाइटिंग की जाएगी. साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव दिखाने के इंतजाम किए जाएंगे. सभी पंचायतों में भजन मंडलियों के बीच भजनों की प्रतिस्पर्धा कराकर पुरस्कृत (22 Jan Holiday in MP) किया जाएगा.राज्य के सभी 23 हजार ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी तक श्रीराम कथा सप्ताह मनाया जाएगा.इस दौरान श्री राम भजन,रामचरित मानस पाठ, राम कथा समेत भगवान राम की स्तुति वाले अन्य कार्यक्रम किए जाएं.इसके अलावा,आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परिचर्चा, नृत्य नाटिका, भजन संध्या, रंगोली के भी कार्यक्रम किए जाएंगे.
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टर से कहा कि इसके लिए 22 जनवरी तक लगातार कई कार्यक्रम आयोजित करें. सभी प्रमुख मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष साफ-सफाई अभियान चलाएं. धार्मिक स्थलों को आकर्षक रूप से सजाएं.प्रमुख मंदिरों तथा सार्वजनिक भवनों में 21 जनवरी से 26 जनवरी तक रोशनी की व्यवस्था कराएं. मंदिरों तथा अन्य प्रमुख सावर्जनिक स्थलों पर रामकथा,रामभजन,रामधुन तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करें. रामचरित मानस के अखण्ड पाठ का भी आयोजन (22 Jan Holiday in MP) किया जा सकता है.
मध्यप्रदेश में इस दिन घोषित हुआ छुट्टी,का एलान 23 हजार ग्राम पंचायतों में मनेगा उत्सव
घरों में दीपक जलाने का करें अनुरोध
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में भगवान के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा होगी. यह सबके लिए गौरव और सम्मान का क्षण है. प्रत्येक नागरिक से इस दिन अपने घरों में दीपक जलाकर खुशी की अभिव्यक्ति करने का अनुरोध करें. सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों तथा आमजनता के सहयोग से प्रमुख धार्मिक स्थलों में 22 जनवरी को भण्डारे का भी आयोजन किया जा सकता है.