Masala Bread Upma Recipe 2024:सुबह नाश्ते में बनाए बहुत ही कम समय में स्वादिष्ट मसाला ब्रेड उपमा,देखें रेसिपी
Masala Bread Upma Recipe 2024:सुबह नाश्ते में बनाए बहुत ही कम समय में स्वादिष्ट मसाला ब्रेड उपमा झटपट घर पे बनाये स्वादिष्ट मसाला ब्रेड उपमा,खाने में लगेगा बेहद लाजवाब देखे रेसिपी।अगर आपका नाश्ते में कुछ चटपटा खाने का मन है तो आज हम आपके लिए एक ऐसी डिश लेकर आए हैं जिसे खाकर आपका मन खुश हो जाएगा। दरअसल,आज हम आपको स्वादिष्ट मसाला ब्रेड उपमा बनाने की आसान रेसिपी के बारे में बताएंगे,जिसे खाने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा,तो आइए जानते हैं ब्रेड उपमा बनाने की आसान रेसिपी के बारे में।
Masala Bread Upma Recipe 2024:सुबह नाश्ते में बनाए बहुत ही कम समय में स्वादिष्ट मसाला ब्रेड उपमा,देखें रेसिपी
आवश्यक सामग्री
5 स्लाइस ब्रेड
1/4 चम्मच सरसों के दाने
1/4 चम्मच जीरा
1/4 चम्मच उड़द दाल
एक चुटकी हींग
करी पत्ता
प्याज व दो टमाटर
हरी मिर्च
एक चम्मच मूंगफली
एक बड़ा चम्मच तेल
हरा धनिया बारीक कटा
नमकीन सेव।
यह भी पढ़े Weight Loss tips : जानें सेहत के लिए क्या सही होंगा,जिससे मोटापा ना बढ़े चावल या रोटी,
मसाला ब्रेड उपमा बनाने की विधि
Masala Bread Upma Recipe 2024:सुबह नाश्ते में बनाए बहुत ही कम समय में स्वादिष्ट मसाला ब्रेड उपमा,देखें रेसिपी
ब्रेड को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिये.एक कढ़ाई या पैन में डेढ़ चम्मच तेल डालकर मध्यम आंच पर गर्म करें.जब तेल गरम हो जाए तो इसमें राई, जीरा, उड़द दाल डालें.जब राई और जीरा चटकने लगे तो हींग और करी पत्ता डालें.इसके बाद इसमें बारीक कटा प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और मूंगफली डालें.ऊपर से हल्दी और नमक मिलाएं और थोड़ा पानी डालकर टमाटर के नरम होने तक पकाएं.फिर पैन में ब्रेड डालें.इसे अच्छे से मिलाएं और ढक्कन से ढककर पकाएं.पकने के बाद इसे हरे धनिये से सजाइये और ऊपर से नमकीन सेव डाल दीजिये.लीजिए आपका मसाला ब्रेड उपमा तैयार है.