12/21/2024

मप्र का फेमस फ़ूड बना वर्ल्ड का फेमस फ़ूड 25 से भी ज्यादा देशो ने चखा काली मुंग की सेव का स्वाद,आप भी करे ट्राय

मप्र का फेमस फ़ूड

मप्र का फेमस फ़ूड बना वर्ल्ड का फेमस फ़ूड 25 से भी ज्यादा देशो ने चखा काली मुंग की सेव का स्वाद,आप भी करे ट्राय मध्यप्रदेश की धरती पर स्वादिस्ट रेसिपी कभी अपने की है ट्राय अगर नहीं तो जल्द करे वर्ल्ड फेमस डीस को अब तक न चखा हो तो क्या ही बात जल्द बनाये वर्ल्ड फेमस रेसिपी!

मप्र का फेमस फ़ूड बना वर्ल्ड का फेमस फ़ूड

मप्र का फेमस फ़ूड बना वर्ल्ड का फेमस फ़ूड 25 से भी ज्यादा देशो ने चखा काली मुंग की सेव का स्वाद,आप भी करे ट्राय

मध्य प्रदेश के हर शहर का स्वाद निराला है। राजधानी भोपाल की तंग गलियों में मिलने वाली स्वादिष्ट मावा बाटी हो या फिर इंदौरी पोहा, जो भी इन चीजों का स्वाद चख लेता है फिर कभी नहीं भूलता। मालवा अपने नमकीन के लिए भी खासा प्रसिद्ध है। इनमें से सबसे खास है यहां की सेव है। उज्जैन और इंदौर में मिलने वाली लजीज सेव का स्वाद तो आप में से कई लोगों ने चखा होगा। लेकिन आज हम आपको एक खास और स्वादिष्ट सेव के बारे में बताते है बेसन से बनने वाली सेव के बिलकुल उलट इसे काली मूंग से तैयार किया जाता है। देश से विदेश तक काली मूंग की इस सेव की डिमांड है और यह लगभग 25 देशों तक पहुंचाई जाती है।

Read Also: मकर संक्रांति पर इन राशियों के लिए बन रहे हैं शुभ योग,इन चीजों का दान करने से घर में आएगी खुशियां

वर्ल्ड फेमस बना काली मुंग का सेव
काली मूंग से सेव बनाने का यह सिलसिला लगभग 127 साल पहले शुरू हुआ। गरोठ इलाके में पहले मूंग की उपज काफी अच्छी होती थी और पौष माह में यहां पर भगवान को मूंग से बने व्यंजन बनाकर परोसे जाते थे। नगर के एक व्यापारी जिनका नाम सकरजी उदिया था उन्होंने मूंग की सेव बनाई और भगवान को इसका भोग लगाया। उनके पुत्र जगन्नाथ ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया और अब उनके पौत्र इस शानदार जायके को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। गरोठ की हर होटल पर ये मूंग सेव मिलती है और रोजाना नगर में होने वाली इसकी खपत को मात्रा 10 क्विंटल हैं।

25 से भी ज्यादा देशो ने चखा काली मुंग की सेव का स्वाद

नगर मे स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में आज भी भगवान को हर व्यापारी सीजन की अपनी पहली सेव की खेप अर्पित करता है। इसके बाद ही उसे बेचना शुरू किया जाता है। मंदिर में इस सेव को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। कुछ लोग मन्नतों को पूरा करने के लिए भी मंदिरों में सेव चढ़ाते हैं। मंदिर से सेव प्रसादी के रूप में दिए जाने का कारण गरीब वर्ग तक पौष्टिक आहार पहुंचाना है।

ऐसे बनती है काली मुंग की सेव देखे और आप भी करे ट्राय
पहले की तरह अब मालवा में काली मूंग की उतनी उपज नहीं होती है। अब राजस्थान और महाराष्ट्र से मूंग मंगवाई जाती है और इसका आटा पिसवाने के बाद उसमें लोंग, हींग, मिर्च सहित स्वादिष्ट मसाले डाल कर मूंगफली के तेल में तलकर तैयार किया जाता है। सेव की कीमत की बात करें तो नॉर्मल सेव के मुकाबले इसकी कीमत 240 रुपए प्रति किलो है। शुद्ध मूंगफली के तेल में तैयार किए जाने की वजह से लगभग तीन महीने तक ये खराब नहीं होती है। गरोठ के आसपास क्षेत्रों में रहने वाले जिन लोगों का परिवार विदेश में रहता है उन तक ये सेव पहुचाई जाती है और लगभग 25 देशों में हर साल इसे भेजा जाता है।

आप भी करे ट्राय

स्पेशली सर्दियों में खाई जाती है सेव
काली मूंग से बनाई जाने वाली यह सेव नगर में पहले एक या दो जगह मिलती थी। लेकिन डिमांड बढ़ जाने के कारण अब यह कई जगह पर मिलने लगी है। यह सेव सर्दियों में खाने में ही टेस्टी लगती है। इसे गर्मियों में नहीं खाया जा सकता क्योंकि तासीर गर्म होने के कारण बीमार पड़ सकते हैं। इस कारण सिर्फ सर्दियों के तीन महीने में ये सेव बनाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *