12/21/2024

नाश्ते में बनाए गर्मागर्म टेस्टी सैंडविच,जानें इसे बनाने की आसान तरीका

नाश्ते में बनाए गर्मागर्म टेस्टी सैंडविच,

नाश्ते में बनाए गर्मागर्म टेस्टी सैंडविच,

नाश्ते में बनाए गर्मागर्म टेस्टी सैंडविच,जानें इसे बनाने की आसान तरीका क्या आपके भी घर पर होती है हर सुबह नाश्ते के लिए बहस तो आज है आपके लिए ऐसी रेसिपी लेकर आये है जिसे बच्चे तो करेंगे ही पसंद और बड़े भी करेंगे खूब पसंद आप अपने घर पर एक बार यह रेसिपी जरूर ट्राय करे क्योकि बच्चो को यह पसंद आता है सैंडविच तो आज हम आपके लिए लेके आये है बेहद ही आसान तरीके से पनीर टिका सैंडविच जो की आप घर पर ही बहुत आसानी से बना सकते हो आइये देखते है सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी।

नाश्ते में बनाए गर्मागर्म टेस्टी सैंडविच,जानें इसे बनाने की आसान तरीका

How to make sandwich in desi style for breakfast recipe in hindi -  आलू-प्याज वाला देसी सैंडविच स्वाद में लगता है जबरदस्त, खाने के बाद हर कोई  कहेगा 'वाह', खाना न्यूज

सैंडविच बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

पनीर
ब्रेड स्लाइस
प्याज
शिमला मिर्च
घी
सरसों का तेल
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
धनिया पाउडर
गरम मसाला
अमचूर पाउडर
जीरा पाउडर
नमक
काला नमक
कसूरी मेथी
हंग कर्ड
अदरक लहसुन पाउडर
भुना हुआ बेसन
नींबू का रस
मेयोनीज
टोमेटो केचअप
चिली फ्लैक्स
ऑरिगेनो

यह भी पढ़े Simple bangle craft 2024:पुरानी चूड़ियों से घर को सजाएं,जानें इसे यूज़ करने का तरीका

सैंडविच बनाने की रेसिपी

नाश्ते में बनाए गर्मागर्म टेस्टी सैंडविच,जानें इसे बनाने की आसान तरीका

Kitchen Hacks, Pizza Sandwich with Breakfast Like This And Pizza Sandwich  Recipe in Hindi | Kitchen Hacks: इस तरह नाश्ते से बनाएं Pizza Sandwich,  सबको आएगा पसंद

इसे बनाने के लिए सबसे पहले पनीर प्याज और शिमला मिर्च को छोटे क्यूब्स में काट लें। आप चाहें तो पनीर को क्यूब में काट लें एवं प्याज-शिमला मिर्च को लंबाई में काट सकते हैं।अब एक बर्तन में सरसों का तेल लें और फिर इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला,अमचूर पाउडर, जीरा पाउडर, नमक, काला नमक,कसूरी मेथी, हंग कर्ड, अदरक लहसुन पाउडर,भुना हुआ बेसन एवं नींबू का रस डालें और अच्छे से मिला ले।फिर इस मिक्स में पनीर, शिमला मिर्च एवं प्याज भी डाल दें।और कुछ देर के लिए इसे फ्रिज में रख दें।अब पनीर टिक्का को ओवन में पका लें या फिर पैन पर भी पका सकते हैं।अब ब्रेड पर लगाने से पहले स्प्रेड तैयार कर ले।इसके लिए मेयोनीज में टोमेटो केचअप डालें तथा फिर इसमें चिली फ्लैक्स और ऑरिगेनो मिक्स करें। इस स्प्रेड को ब्रेड पर लगाएं तथा दूसरी स्लाइस पर पनीर की फिलिंग लगा ले।और इसे कवर करें तथा फिर तवे या फिर टोस्टर पर सेक लें।इस तरह आपका पनीर सैंडविच तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *