नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट गर्मागर्म होटल जैसे ब्रेड पकोड़े,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी
नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट गर्मागर्म होटल जैसे ब्रेड पकोड़े आपकी जानकारी के लिए बता दे की हमारे यहां स्ट्रीट फूड पर बने ब्रेड पकोड़े काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं।इसके साथ ही ब्रेड पकोड़े भी एक शानदार फूड डिश है। और यह बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाती है और यह बहुत स्वादिष्ट भी होती है। यही वजह है कि इसे बनाना काफी पसंद किया जाता है,आइये आपको हम घर पर ही ब्रेड पकोड़ा बनाने की आसान सी विधि के बारे में।
नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट गर्मागर्म होटल जैसे ब्रेड पकोड़े,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी
ब्रेड पकौड़े बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
ब्रेड स्लाइस – 8
आलू – 3-4
बेसन – 1 कप
चावल आटा – 1 टेबलस्पून
हरी मिर्च – 1-2
हरा धनिया – 2 टेबलस्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
अमचूर 1/4 टी स्पून
बेकिंग सोडा – 1 चुटकी
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार
यह भी पढ़े घर पर बनाए मार्केट जैसे मसाला भिंडी,जानें इसे बनाने का आसान तरीका
ऐसे बनाये ब्रेड पकौड़े
नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट गर्मागर्म होटल जैसे ब्रेड पकोड़े,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी
बता दे की ब्रेड पकोड़ा बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल ले और उनके छिलके उतारकर एक बड़ी बाउल में मैश कर लें।इसके बाद हरी मिर्च, हरा धनिया को बारीक काट लें।फिर इसके बाद मैश किए आलू में हरी मिर्च, हरा धनिया,लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर अमचूर, गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें.अब एक गहरी बाउल में बेसन और चावल का आटा डालकर मिला ले।फिर इसमें एक चुटकी बेकिंग सोडा, एक चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा सा नमक डालकर मिक्स कर दें।अब इसमें थोड़ा-थोड़ा कर पानी डालते हुए घोल बना ले।लेकिन ध्यान रखें कि घोल ज्यादा गाढ़ा या ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए।
इसके बाद दो ब्रेड स्लाइस लें और उनमें से एक के ऊपर तैयार मसाला चारों ओर फैला दें।इसके बाद दूसरी ब्रेड ऊपर रखें और हल्का दबाएं.इसके बाद चाकू की मदद से ब्रेड के तिकोने टुकड़े काट लेना है।इसी तरह सारी ब्रेड लेकर स्टफिंग भर दें और पकोड़े के लिए ब्रेड तैयार कर लें।अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म कर ले।जब तेल गर्म हो जाए तो तैयार ब्रेड लें और उन्हें बेसन के घोल में डुबोने के बाद कड़ाही में तलने के लिए डाल दें।कड़ाही की क्षमता के अनुसार ब्रेड पकोड़े डाल दे।अब ब्रेड पकोड़ों को 2-3 मिनट तक पलट पलटकर तब तक फ्राई करें जब तक कि दोनों ओर से उनका रंग सुनहरा न हो जाए और पकोड़े क्रिस्पी न हो जाएं इसके बाद ब्रेड पकोड़े एक प्लेट में निकाल लें।इसी तरह सारे ब्रडे पकोड़े डीप फ्राई कर लें।अब ब्रेड पकोड़े टमाटर सॉस के साथ सर्व करें।