November 22, 2024

Ola का ये नया ई-स्कूटर,सबके दिलों पर राज करने आया ये धांसू स्कूटर जानें कीमत

Ola S1X Electric Scooter Launch Price In India: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X को पेश किया है। यह तीन वेरिएंट में आता है

यह भी पढ़े Government Job मेडिकल ऑफिसर के 7 हजार पद पर निकली भर्ती,इस दिन से करें अप्लाई, 1.5 लाख से ज्यादा होगी महीने की सैलरी

Ola का ये नया ई-स्कूटर

Ola S1X Electric Scooter Launch Price In India: नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशबरी है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिग्गज कंपनियों में शुमार ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपने S1X स्कूटर को पेश किया है। S1X रेंज में तीन वेरिएंट- S1X (2kWh), S1X और S1X प्लस पेश किए गए हैं। नीचे इसकी कीमत और खासियतों की पूरी जानकारी दी गई है।

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में क्या है कीमत

OLA Cheapest Electric Scooter: OLA का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च,  देखें स्पेसिफिकेशन्स | OLA Cheapest Electric Scooter: OLA's cheapest  electric scooter launched, see specifications

सबसे पहले कीमत की बात करें तो Ola S1X (2kWh) की कीमत 89,999 रुपये है। जबकि S1X (3kWh) और S1X प्लस की कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 1,09,999 रुपये रखी गई है। ये कीमत एक्स शोरूम है।

यह भी पढ़े Independence Day 2023 प्रधानमंत्री मोदी ने 10वीं बार लाल किले से देश को किया संबोधित, जानें इनके संबोधन की कुछ बातें

Ola S1X की खासियत

आ गया Ola का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 25 पैसे में चलेगा 1 किमी - Ola  Electric Launch New Electric Scooter S1 Air with 100km range under Rs 85K  tutk - AajTak

ओला S1X बेस मॉडल में 2 kWh की बैटरी यूनिट है, जबकि मिड-स्पेक मॉडल और प्लस मॉडल में क्रमशः 3kWh और 4kWh बैटरी यूनिट मिलती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी रेंज का खुलासा नहीं की है। इसमें 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। साथ ही इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं।S1X का हार्डवेयर अन्य S1 स्कूटर के समान है। इसमें समान टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग्स मिलते हैं। इसके फ्रंट एप्रन में 34-लीटर बूट स्पेस और दो क्यूबी स्टोरेज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *