Friday, September 22, 2023
HomeऑटोमोबाइलToyota की यह बिग साइज कार,26 की माइलेज, कीमत 11 लाख और...

Toyota की यह बिग साइज कार,26 की माइलेज, कीमत 11 लाख और साथ में CNG

Toyota Urban Cruiser Hyryder में 1.5-लीटर पावर क्षमता का माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग दो इंजन टाइप आते हैं। माइल्ड में 103 PS की पावर है।

यह भी पढ़े Independence Day 2023 प्रधानमंत्री मोदी ने 10वीं बार लाल किले से देश को किया संबोधित, जानें इनके संबोधन की कुछ बातें

Toyota की यह बिग साइज कार

टोयोटा हायराइडर के फ़ीचर्स की पूरी जानकारी - CarWale

Toyota Urban Cruiser Hyryder: एक बिग साइज एसयूवी हर घर की जरूरत होती है। अगर ऐसी कार आपको किफायती कीमत और कम खर्च पर लॉन्ग राइडस का मजा दे तो क्या कहने। इन सब खूबियों को समेटे टोयोटा की एक कार है Urban Cruiser Hyryder.

डुअल टोन कलर और दो पावरट्रेन

यह कार बेहद अट्रैक्टिव सात मोनोटोन और चार डुअल टोन कलर में ऑफर्स की जाती है। कार में 1.5-लीटर पावर क्षमता का माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग दो इंजन टाइप आते हैं। माइल्ड इंजन जहां 103 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क वहीं, स्ट्रांग 116 PS की पावर देता है

मिलता है 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

Toyota Urban Cruiser Hyryder कंपनी की 5 सीटर SUV कार है। कार का सीएनजी वर्जन 26.6 km/kg की हाई माइलेज देता है। यह धाकड़ कार 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देती है। कार शुरुआती कीमत 10.86 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। कार का पेट्रोल वर्जन 19 की माइलेज देता है।

छह एयरबैग और एबीएस जैसे एडवांस फीचर्स

टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर अगस्त 2023 क़ीमत, इमेज, माइलेज और रंग -  कारवाले

कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम छह एयरबैग और एबीएस जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। Toyota Urban Cruiser Hyryder में कंपनी 11 कलर ऑप्शन दे रही है। कार का टॉप वेरिएंट बाजार में 19.99 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है।

कार में टू व्हील और फॉर व्हील ड्राइव

इसमें 4 ट्रिम E, S, G और V मिलते हैं। Toyota Urban Cruiser Hyryder का CNG variant S और G ट्रिम में आता है। इस दमदार कार में टू व्हील और फॉर व्हील ड्राइव दोनों का ऑप्शन है, जिससे यह सिटी के स्मूथ रास्तों के अलावा खराब रास्तों पर भी हाई परफॉमेंस देती है।

यह भी पढ़े IIT दिल्ली का बड़ा फैसला,छात्रों के तनाव को कम करने के लिए हटाया एग्जाम का एक सेट

स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी

अर्बन क्रूज़र हायराइडर जी हाइब्रिड ऑन रोड क़ीमत | टोयोटा अर्बन क्रूज़र  हायराइडर जी हाइब्रिड की फ़ीचर्स और विशेषताएं

Toyota Urban Cruiser Hyryder में हवादार सीटें,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हेड-अप डिस्प्ले, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी,पैडल शिफ्टर्स,पैनोरमिक सनरूफ,ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स मिलते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments