Paneer Pulao Recipe : घर पर बनाए रेस्टोरेंट जैसा पनीर पुलाव,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी
Paneer Pulao Recipe : कई बार ऐसा होता है कि घर में पुलाव खाने की फरमाइश की जाने लगती है।ऐसे में इस बार डिनर में आप पनीर पुलाव भी बना सकती है।यह जितना देखने में अच्छा लगता है,इसका स्वाद भी उतना ही लाजवाब होता है।यही वजह है कि यह सबको बेहद पसंद आता है.चाहें मेहमानों के लिए कुछ स्पेशल बनाना हो या अपनों के लिए कुछ खास.बनाइए स्वाद में बेस्ट पनीर पुलाव.जानते है इसे बनाने की आसान रेसेपी,
Paneer Pulao Recipe : घर पर बनाए रेस्टोरेंट जैसा पनीर पुलाव,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी
पनीर पुलाव बनाने की आवशयक सामग्री
बासमती चावल – 200 ग्राम
पनीर – 200 ग्राम (टुकड़ों में कटे हुए)
मटर – ½ कप
जीरा – ½ छोटा चम्मच
बड़ी इलायची – 2
दालचीनी – ½ इंच
लौंग – 3-4
काली मिर्च – 8-10
नींबू – 1
हरा धनिया – 3 बडे़ चम्मच (बारीक कटा)
अदरक का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
घी – 3 बडे़ चम्मच
नमक – स्वादानुसार
पनीर पुलाव बनाने का आसान तरीका
Paneer Pulao Recipe : घर पर बनाए रेस्टोरेंट जैसा पनीर पुलाव,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी
पनीर पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धोकर इसे 30 मिनट के लिए भिगो दें. फिर चावलों को कुकर में पका लें.इसके बाद एक कड़ाही में घी गरम कर लें और फिर इसमें पनीर के टुकड़ों को डालकर हल्का फ्राई होने दें.इसके बाद इसमें पिसी काली मिर्च,इलाइची के दाने,दाल चीनी और लौंग डालकर अच्छे से चलाते हुए कुछ मिनट भून लें.
फिर इसमें मटर डालें और कुछ देर फिर भूनें. इसके बाद इसे कुछ देर ढक कर पकने दें.इसके बाद इसमें पके हुए चावल और पनीर के फ्राई किए हुए टुकड़े डाल दें और स्वाद अनुसार नमक भी डाल दें.आप चाहें तो इसमें ऊपर से नींबू भी निचोड़ सकते हैं.इसके ऊपर धनिया के पत्ते डालें और कतरे हुए काजू से इसको सजा लें. अब गैस बंद कर दें और इसे गर्मागर्म सर्व करें.