Paytm FASTag Banned: क्या 29 फरवरी के बाद हो जाएगा FASTag बंद?
पेटीएम को 31 जनवरी को बड़ा झटका लगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को फरवरी के अंत तक अपनी प्रमुख भुगतान सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया। ऐसे में लोगों के मन में यह विचार आने लगा कि पेटीएम का फास्टैग काम करेगा या नहीं? क्या उन्हें नया फास्टैग खरीदना पड़ेगा?
Paytm FASTag Banned: क्या 29 फरवरी के बाद हो जाएगा FASTag बंद?
29 फरवरी के बाद फास्टैग आईडी का क्या होगा?
हालांकि, पेटीएम ने इस पर कोई बयान नहीं दिया कि 29 फरवरी के बाद फास्टैग आईडी का क्या होगा। ऐसी संभावना है कि पेटीएम अन्य बैंकों के साथ अपनी फास्टैग सेवा के लिए पार्टनरशिप कर सकता है। इससे पेटीएम फास्टैग का यूज जारी रह सकता है।
Paytm FASTag Banned: क्या 29 फरवरी के बाद हो जाएगा FASTag बंद?
29 फरवरी तक काम करेंगी पेटीएम सेवाएं
बता दें कि पेटीएम की सभी सेवाएं 29 फरवरी तक सामान्य रूप से काम करेंगी। फास्टैग एक यूनिक यूपीआई आईडी के साथ आता है। पेटीएम फास्टैग यूजर्स के लिए यह यूपीआई आईडी सीधे पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) से जुड़ी हुई है।
You can continue using the existing balances on your Paytm FASTag. We started our journey of working with other banks over the last two years, which we will now accelerate pic.twitter.com/clsDLVUD1N
— Paytm (@Paytm) February 1, 2024
आरबीआई के आदेश के मुताबिक, पेटीएम यूजर्स 29 फरवरी के बाद अपने खाते से लेनदेन नहीं कर सकते। इसके साथ ही, फास्टैग जैसी सेवाएं भी 29 फरवरी के बाद बंद हो सकती हैं। यानी आप इस महीने की समय सीमा के बाद फास्टैग आईडी को टॉप-अप नहीं कर सकते हैं। हालांकि, 29 फरवरी तक मौजूदा बैलेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Read Also: Paytm Payment Bank Ban: इसलिए बंद हो Paytm रहा है? 29 फरवरी से निकले शेष राशि
पेटीएम ने अफवाहों को किया खारिज
हालांकि, पेटीएम ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। उसने कहा है कि पेटीएम फास्टैग पर मौजूदा शेष राशि का उपयोग जारी रख सकते हैं। हमने पिछले दो सालों में अन्य बैंकों के साथ मिलकर काम करने की अपनी यात्रा शुरु की है, जिसे अब हम तेज करेंगे।