Sabudana poha recipe 2024: सुबह नाश्ते में या फास्ट में बनाए साबूदाना की ये रेसिपी,की सब तारीफ करते रह जाएंगे
Sabudana poha recipe 2024: सुबह नाश्ते में या फास्ट में बनाए साबूदाना की ये रेसिपी भारत में साबूदाना का उपयोग व्रत में महिलाएं अपने हर के रूप में करती है।व्रत के भोजन के रूप में साबूदाना तो आपने बहुत ज्यादा खाई होगी। आपने साबूदाना के खीर भी बड़े चाव से खाई होगी। लेकिन क्या कभी अपने साबूदाना का पोहा खाया यह बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब हो साबूदाना की रेसिपी है इस तरह की साबूदाना का इस्तेमाल आज से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा।
Sabudana poha recipe 2024: सुबह नाश्ते में या फास्ट में बनाए साबूदाना की ये रेसिपी,की सब तारीफ करते रह जाएंगे
साबूदाना की रेसिपी में स्वाद और सेहत दोनों छिपा हुआ है। बहुत ही स्वादिष्ट और लाजबाव डिश है। इसे भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है वर्तमान समय में महिलाएं इसी अपने बच्चों और अपने खाने के डाइट में जरूर शामिल करते हैं मजेदार रेसिपी है।
आवश्यक सामग्री
1 कप साबूदाना
1 उबला हुआ आलू
1/2 कप मूंगफली दाना
1 टमाटर महीन कटा हुआ
1 प्याज महीन कटी हुई
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1 चम्मच गर्म मसाला
चुटकी हींग
1/2 नींबू
स्वादानुसार नमक
कुकिंग निर्देश
आसान विधि
Sabudana poha recipe 2024: सुबह नाश्ते में या फास्ट में बनाए साबूदाना की ये रेसिपी,की सब तारीफ करते रह जाएंगे
साबुदाने को2घंटे पहले कम पानी में भिगो देते हैं कढाई में तेल गर्म करके मूंगफली को धीमी आंच मे फ्राई कर लेते है आलू के भी छोटे-छोटे पीस कर के फ्राई कर लेते है ।कढाई में हींग जीरा छौक कर साबूदाना,आलू व सभी सामग्री डालकर भूनते है अब उसमे साबुदाना कुछ देर होने दे फिर मूंगफली के दानों को सर्व करते समय ही डालेगें नहीं तो मुलायम हो जाएंगे और सर्व करते समय नींबू का रस भी डाल कर दे।