01/03/2025

Tata Altroz Carwale Offer मात्र 4 लाख रूपये में आप अपने घर लें जा सकते हैं यह शानदार कार,कार पर मिल रही है ढाई लाख रुपए की छूट

images - 2023-01-25T160447.036

Tata Altroz Carwale Offer : आजकल हर किसी का शौक होता है कि वह अपने घर पर कार रखे लेकिन बजट में ना होने के कारण लोग कार नहीं खरीद पाते हैं. अभी अगर कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट सही नहीं बैठ रहा है तो आपको परेशान होने का जरूरत नहीं है.

पैसे कार मौजूद हैं बाजारों में जिन की कीमतें काफी कम होती है और आप इन कारों को अपने घर काफी कम कीमत में ले जा सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे कार के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कीमत मात्र ₹400000 हो गई है बता दे कि इस कार पर ढाई लाख रुपए की भारी छूट मिल रही है.

Tata Altroz Carwale Offer

Tata Altroz Carwale Offer

Tata Altroz Carwale Offer: टाटा अल्ट्रोज का पहला ऑफर कारवाले पर मिल रहा है. यहां से आप 2020 मॉडल की अल्ट्रोज को सिर्फ 5.75 लाख रुपए में खरीद सकते हैं. पेट्रोल और मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट की ये कार दिल्ली सर्किल में मौजूद है. इसका रजिस्ट्रेशन भी दिल्ली में हुआ है. अल्ट्रोज का यह मॉडल 55,000 किलोमीटर चल चुका है.

Also Read:स्विफ्ट और WagonR का हाल होगा बेहाल, Hyundai लेकर आई है सस्ते में शानदार माइलेज वाली यह सस्ती हैचबैक CAR,देखें फीचर्स

Tata Altroz OLX Offer: ओएलएक्स पर भी अल्ट्रोज पर बढ़िया डील मिल रही है. इस ऑफर में 2021 मॉडल की अल्ट्रोज केवल 5.61 लाख रुपए में मिल रही है. फिलहाल इस कार से 57,000 किलोमीटर की दूरी तय हो चुकी है. यह कार हरियाणा के गुरुग्राम सर्किल में मौजूद है और इसका रजिस्ट्रेशन भी हरियाणा में हुआ है.

Tata Altroz Droom Offer: अगला ऑफर ड्रूम साइट पर मिल जाएगा, जहां से आप 2021 मॉडल की अल्ट्रोज सिर्फ 5.45 लाख रुपए में खरीद सकते हैं. यह कार अभी तक 38,000 किलोमीटर चली है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो ये दिल्ली सर्किल में मौजूद है. हालांकि इसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम, हरियाणा में हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *